Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मीरा राजपूत का ख्याल रखते दिखे पति शाहिद कपूर, ड्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान

मीरा राजपूत का ख्याल रखते दिखे पति शाहिद कपूर, ड्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान

Shahid Kapoor With Meera Rajput नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) देर रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए गए। मीरा राजपूत की छोटी ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके साथ ही शाहिद कपूर भीड़ में पत्नी को प्रोटेक्ट करते देखे गए। मीरा राजपूत का फैशन […]

Advertisement
Shahid Kapoor
  • April 6, 2022 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Shahid Kapoor With Meera Rajput

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) देर रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किए गए। मीरा राजपूत की छोटी ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके साथ ही शाहिद कपूर भीड़ में पत्नी को प्रोटेक्ट करते देखे गए। मीरा राजपूत का फैशन सेंस करीना कपूर से इंस्पायर हुआ।

डिनर डेट पर स्पॉट किए गए

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर कई बार पत्नी के साथ स्पॉट किये जा चुके है। साथ ही एक्टर ये भी साबित किये है कि वो एक केयरिंग और परफेक्ट फॅमिली मैन है. फिर से एक बार एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रविवार का है जब कपल वीकेंड पर डिनर डेट के लिए स्पॉट हुए। कुछ देर बाद शाहिद और मीरा की एक झलक पाने के लिए पैपराजी और फैंस की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी।

पैपराजी को पोज़ दिए : शाहिद और मीरा

पैपराजी और फैंस की भीड़ को देखते शाहिद कपूर पत्नी को प्रोटेक्ट करते दिखाई दिए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्त्रां से बाहर आने के बाद कपल ने पैपराजी को पोज़ दिए फिर मीरा का ख्याल रखते हुए उन्हें गाडी में बिठा दिया। सोशल मीडिया पर कपल का ये प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है।

मीरा राजपूत हॉट लुक में दिखी

एक्टर शाहिद कपूर के साथ डिनर डेट के लिए मीरा काफी हॉट लुक में दिखीं थीं. मीरा कपूर ने रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहनी थी. साथ ही उन्होंने स्टाइलिश फुटवीयर्स और बेहद जबरदस्त हैंडबैग के साथ लुक को पूरा किया था. लाइट मेकअप और पोनी में मीरा बिंदास लुक में दिख रही थी. वहीं शाहिद इस दौरान ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने और कूल लुक में दिखाई दिए थे।

यूजर्स को एक्स गर्लफ्रेंड की याद आई :करीना कपूर

मीरा राजपूत के इस वन पीस लुक को देखकर कुछ लोगों को करीना कपूर के एक पुराने लुक की याद आई. उन्होंने भी रेड स्लिवलेस वन पीस पहनी थी. बेबो ने अपने बालों को पोनी में बांधा था. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है शाहिद की पत्नी एक्स गर्लफ्रेंड के फैशन सेंस से काफी इंस्पायर हैं और उन्हें कॉपी भी करती हैं.

शाहिद कपूर अपने काम में बिजी

शाहिद कपूर जहां इन दिनों अपने आने वाली कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी भी कुछ कमर्शियल्स कर रही हैं. साथ ही मीरा बच्चों की देखभाल भी बहुत अच्छे से करती हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है।

यह भी पढ़ें :

महंगाई का डबल अटैक, फिर बढ़े ईंधन-नेचुरल गैस के दाम, जाने क्या हैं नये रेट्स

Murtaza was Mentally Healthy : मानसिक रूप से स्वस्थ था मुर्तजा, जौनपुर में बोली तलाकशुदा पत्नी

 

Advertisement