Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hume Tumse Pyaar Kitna Song Humne Rait Pe Released: नेहा कक्कड़ की आवाज में करणवीर बोहरा की फिल्म हमे तुमसे प्यार कितना का रोमांटिक गाना हमने रेत पर रिलीज

Hume Tumse Pyaar Kitna Song Humne Rait Pe Released: नेहा कक्कड़ की आवाज में करणवीर बोहरा की फिल्म हमे तुमसे प्यार कितना का रोमांटिक गाना हमने रेत पर रिलीज

Hume Tumse Pyaar Kitna Song Humne Rait Pe Released: हमें तुमसे प्यार कितना का पहला गाना हमने रेत पर रिलीज हो गया है. करणवीर बोहरा के साथ प्रिया बेनर्जी इस गाने में रोमांस करती नजर आएंगी. 1 मिनट 26 सेकेंट के इस रोमांटक गाना में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.

Advertisement
Hume Tumse Pyaar Kitna Song Humne Rait Pe Released
  • June 8, 2019 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की अपकमिंग फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का पहला गाना हमने रेत पर रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक गाने में करणवीर बोहरा के साथ प्रिया बेनर्जी लीड रोमांस करती नजर आ रही हैं. 1 मिनट 26 सेकेंट के इस रोमांटक गाना में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. वहीं गाने के लीरिक्स साजन अग्रवाल के हैं. हमे तुमसे प्यार कितना फिल्म से जुनूनी प्यार की कहानी है जिसमें करणवीर बोहरा का जबरदस्त रोल देखने को मिल रहा है. 

करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी की अपकमिंग फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार रहा.  2 मिनट चार सेकेंड के फिल्म के ट्रेलर में करणवीर बोहरा के अभिनय ने उनके फैंस का दिल जीत लिया.  हमे तुमसे प्यार कितना फिल्म में करणवीर बोहरा, प्रिया बेनर्जी के अलावा जूही चावला भी नजर आएंगी जो कि फिल्म में करणवीर की साइक्रेट्रिस का रोल प्ले कर रही हैं.  

बता दें कि करणवीर बोहरा इससे पहले सौभग्यवती भव, नागिन, नागिन 3, कसौटी जिंदगी की, कबूल है, बिग बॉस 12 जैसे चर्चित शो में भी नजर आ चुके हैं. करणवीर बोहरा की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना 28 जून को रिलीज होगी. फिल्म हमें करणवीर बोहरा एक साइको लवर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं प्रिया बेनर्जी उनसे भागती हुई नजर आएंगी.

आपको बता दें सलमान खान के शो बिग बॉस के बाद करणवीर बोहरा की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. हालांकि इससे पहले भी वो फिल्मी पर्दे पर अपने हाथ आजमा चुके हैं लेकिन करणवीर को कुछ खास पहचान मिल नहीं पाई. उम्मीद है ये फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हो. 

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer, Watch Video: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का दमदार ट्रेलर रिलीज

Karanvir Bohra Accident: बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा की टैक्सी का मॉस्को में हुआ ऐक्सीडेंट

Tags

Advertisement