Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer, Watch Video: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का दमदार ट्रेलर रिलीज

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer, Watch Video: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का दमदार ट्रेलर रिलीज

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer, Watch Video: हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा के साथ प्रिया बेनर्जी लीड रोल में नजर आ रही हैं वहीं फिल्म में जूही चावला भी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement
Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer
  • June 3, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी स्टार करणवीर बोहरा की अपकमिंग फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर रिलीज हो गया है.  फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा के साथ प्रिया बेनर्जी लीड रोल में नजर आ रही हैं. करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी की अपकमिंग फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर बेहद दमदार है जो कि जुनूनी प्यार की कहानी बयां करता नजर आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट चार सेकेंड का है.  

फिल्म में करणवीर बोहरा, प्रिया बेनर्जी के अलावा जूही चावला भी नजर आएंगी जो कि फिल्म में करणवीर की साइक्रेट्रिस का रोल प्ले कर रही हैं.  बता दें कि करणवीर बोहरा इससे पहले सौभग्यवती भव, नागिन, नागिन 3, कसौटी जिंदगी की, कबूल है, बिग बॉस 12 जैसे चर्चित शो में भी नजर आ चुके हैं.

करणवीर बोहरा की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना 28 जून को रिलीज होगी. फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक साइको की भूमिका में नजर आएंगे. हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक ऐसे साइको लवर बने हैं जो प्रिया से बेइंतहां प्यार करते हैं और उन्हें इस हद तक प्यार करते हैं जो प्रिया के लिए मुसीबत बन जाता है. करणवीर फिल्म में एक साइको लवर बने हैं. वहीं प्रिया बेनर्जी उनसे भागती हुई नजर आएंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=OfIHyLOOWls

फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना के ट्रेलर को देख आपको अरबाज खान और जूही चावला की फिल्म दरार की याद आ जाएगी. पोस्टर में जहां करणवीर एक खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं वहीं प्रिया बेनर्जी परेशान और जख्मी दिख रही हैं. इतना ही नहीं उनके चेहरे से खून बहता हुआ भी दिख रहा है. यह पहली बार नहीं है जब करणवीर बोहरा साइको लवर बने हो. करणवीर इससे पहले टीवी सीरियल सौभग्यवती भव में भी यही रोल प्ले कर चुके हैं. सौभाग्यवती भव में करणवीर के साथ स्मृति झा लीड रोल में नजर आई थीं.  शो में करणवीर के साइको रोल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=Wd9XNe6M9us

फिल्म का इससे पहले दमदार पोस्टर और एक टीजर भी रिलीज हो चुका है. करणवीर बोहरा का इस फिल्म में किरदार देखने वाला होगा. ट्रेलर ने उनके फैंस का दिल जरूर जीत लिया होगा. 

Hume Tumse Pyaar Kitna Teaser Released: पति पत्नी और वो की कहानी है हमें तुमसे प्यार कितना, टीजर में प्रिया बनर्जी के लिए करणवीर बोहरा का जुनूनी प्यार देख खौफ खा जाएंगे आप

Karanvir Bohra’s Accident: बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा की टैक्सी का मॉस्को में हुआ ऐक्सीडेंट

 

Tags

Advertisement