Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hume Tumse Pyaar Kitna Movie New Released Date: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी, जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की नई रिलीज डेट आई सामने

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie New Released Date: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी, जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की नई रिलीज डेट आई सामने

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie New Released Date: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. करणवीर बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की ये फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना अगले सप्ताह 5 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Karanvir Bohra, Priya Banerjee Juhi Chawla starrer film Hume Tumse Pyaar Kitna will now release on 5 July 2019
  • June 25, 2019 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की अपकमिंग फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का रिलीज डेट बदल दी गई है. इतना ही फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. करणवीर बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की ये फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना अगले सप्ताह 5 जुलाई को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना 28 जून को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन फिल्म की रिलीज को अब एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया दिया गया है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना के रिलीज डेट के बारें में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना की नई रिलीज डेट आ गई है, फिल्म अब 5 जुलाई 2019 को रिलीज होगी. जबकि इससे पहले फिल्म 28 जून को ही रिलीज होने वाली थी. हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी के अलावा समीर कोच्चर भी लीड रोल में मौजूद हैं. 

वहीं फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक साइको की रोल में नजर आएंगे. हमें तुमसे प्यार कितना में करणवीर बोहरा एक ऐसे साइको लवर बने हैं जो प्रिया से बेइंतहां प्यार करते हैं और उन्हें इस हद तक प्यार करते हैं जो प्रिया के लिए मुसीबत बन जाता है. करणवीर फिल्म में एक साइको लवर बने हैं. वहीं प्रिया बेनर्जी उनसे भागती हुई नजर आएंगी.

Hume Tumse Pyaar Kitna Song Humne Rait Pe Released: नेहा कक्कड़ की आवाज में करणवीर बोहरा की फिल्म हमे तुमसे प्यार कितना का रोमांटिक गाना हमने रेत पर रिलीज

Hume Tumse Pyaar Kitna Movie Trailer, Watch Video: करणवीर सिंह बोहरा, प्रिया बेनर्जी और जूही चावला की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का दमदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement