नई दिल्ली: एक महिला डॉक्टर है जिनका नाम डॉक्टर गौरी है. जो अपने काम को लेके बहुत ईमानदार और एक्टिव रहती है। डॉक्टर गौरी अपने काम के साथ साथ एक महत्वकांक्षी महिला भी है। जो अपने काम के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
शेफाली शाह
कीर्ति कुल्हारी
विशाल जेठवा
निर्देशक : विपुल, अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह
ह्यूमन वेब सीरीज को इस प्लेटफार्म पर देख सकते है :-
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
शेफाली शाह (Shefali Shah) और कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhaari) की मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज (Medical Drama Web Series) है. दुनिया में जहां धोखा-धड़ी, बदमाशी और भ्रष्टाचार है, इस सीरीज में वही दिखाया गया है कि मेडिकल फील्ड में कुछ ऐसी जगह हैं जो इन चीजों से अवगत नहीं है. नजारा ये है कि यहाँ इंसान की जान की कीमत भी इनके लिए कुछ नहीं है, डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर रिलीज हुई वेब सीरीज ह्यूमन (Web Series Human) इसी अमानवीयता का एक पक्ष को दर्शकों के सामने दर्शाती है.
इस कहानी में महिला डॉक्टर है-जिनका नाम डॉ गौरी नाथ है . वह अपने काम को लेकर बहुत ईमानदार है. वह साथ ही साथ एक जिज्ञासा रखने वाली महिला भी है. जो अपनी काम के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. भोपाल के बड़े अस्पताल में डॉ गौरी नाथ (Shefali Shah) के अंडर हाल ही में एक दूसरी डॉक्टर आती हैं जिनका नाम डॉ.सायरा सभरवाल (कीर्ति कुल्हारी) है . इन दोनों किरदारों के साथ दवा ट्रायल को लेकर कहानी इनके चारों और घूमती है.
कहानी के शुरू में सब अच्छा होता है, डॉ सभरवाल अस्पताल में बहुत ,मेहनत से काम करती है और वह अपने काम से बेहद खुश रहती है। तभी स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आता है जब ट्रायल कैंप से बाहर एक लड़के की मां की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। उनकी तबियत ज्यादा खराब दवाई के रिएक्शन से होती है दरअसल, दिल के मरीजों के लिए नई दवा गिन पिग्स के अलावा इंसानों में भी ट्रायल किया जा रहा होता था.
यहां पर वह लड़का कोई और नहीं बल्कि विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) हैं. जो फिल्म के निर्देशक है। विशाल जेठवा इस सीरीज में एक गरीब लड़के की भूमिका निभा रहे है जिसका नाम मंगू है. जो झुग्गी झोपडी पे रहते है। स्लम से आया लड़का अपने परिवार को एक इंजेक्शन लगाने के हजारों रुपए दिलाता है, इसी में वह बहुत खुश रहता है.
इसके बाद एक एक कर के कई लोग वो इंजेक्शन लगवा रहे थे लेकिन उस दवा का असर मरीजों पर उल्टा होता दिख रहा था। कई लोगों की तो इसी बीच मौत भी हो गयी है। अब प्रश्न ये है कि इन सब लोगों को इसका मुआवजा कौन देगा? अंत में कहानी में क्या होता है? ये जानना बेहद दिलचस्प है. इसलिए इस वेब सीरीज एक बार पूरा जरूर देखें।
थ्रिलर ड्रामा ह्यूमन (Thriller Drama Human) में दवाइयों के बाजार में कैसे इस दुनिया में एक इंसान की जान की कीमत कुछ नहीं होती इस सीरीज में दिखाया गया है. दवाइयों के ट्रायल जिन्दा इंसानों पर किए जाते हैं डॉक्टर दवा का ट्रायल गरीब मासूम लोगों पर करते. किनकी मौत की कीमत उन अमीर डॉक्टर के सामने कुछ नहीं होता। गरीब इंसान उनके मेडिकल की दुनिया में एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बन गए. एक्सपेरिमेंट के लिए लाए गए गरीब मासूम लोगों को पैसे छापने वाली मशीन समझ लिया गया. इस काले बाज़ारी के सौदे में कई बार बड़े हॉस्पिटल भी शामिल होते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…