नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज लैला को लेकर सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस छिड़ गई है. लैला की पृष्ठभूमि दक्षिणपंथी रूढ़िवादिता और चरमपंथ पर आधारित है. इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और कहानी प्रयाग अकबर ने लिखी है. कुछ लोग लैला में दिखाए गए हिंदू चरमपंथ की थीम को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिाय पर कई लोग लैला की कहानी को बकवास कह कर नेटफ्लिक्स का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. ट्विटर पर #Hinduphobia ट्रेंड भी कराया गया. इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी प्रयाग अकबर ने लिखी है. इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि दीपा मेहता और लैला के निर्माता हिंदू-फोबिया से ग्रसित हैं इसलिए ऐसी कहानी दर्शकों को दिखा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर पिछले साल आई घूल वेब सीरीज पर भी ऐसा ही बवाल हुआ था.
लैला वेब सीरीज पर क्यों हो रहा है विवाद-
नेटफ्लिक्स पर आई लैला वेब सीरीज में आने वाले साल 2047 की कहानी दिखाई गई है. जिसमें लोग पानी के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को मारने पर भी उतारू हो जाते हैं. हालांकि लैला वेब सीरीज पर विवाद इस मुद्दे पर नहीं है. बल्कि इस सीरीज की कहानी का मुख्य मुद्दा दक्षिणपंथी चरमपंथ है. लैला की कहानी के अनुसार भविष्य में हिंदू चरमपंथी संगठन के हाथों में राष्ट्र की सत्ता आ जाती है और सभी कानून कायदे उनके हिसाब से ही लागू हो जाते हैं. हुमा कुरैशी इस सीरीज में शालिनी रिजवान चौधरी का किरदार निभा रही हैं. शालिनी ने एक मुस्लिम लड़के से शादी की जिसकी उसे सजा मिली.
दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कुछ लोग अचानक शालिनी के घर में घुस आते हैं और शालिनी को अपनी बच्ची लैला से अलग कर देते हैं और उसके पति रिजवान को मार देते हैं. इसके बाद शालिनी को श्रम केंद्र में डाल दिया गया. उसे खुद को शुद्ध साबित करने के लिए कई तरह की यातनाओं से गुजरना पड़ता है. यहां तक कि झूठन पर लेटना भी पड़ता है. इस सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लैला को खोजती रहती है. वहीं शालिनी के साथ मुख्य किरदार की भूमिका में एक्टर सिद्धार्थ भी हैं. सिद्धार्थ लैला में भानु का किरदार निभा रहे हैं और वह हिंदू कट्टरपंथी संगठन के साथ जुड़े होने के बावजूद पीछे से विद्रोही (खिलाफत) की भूमिका निभाते हैं.
हालांकि यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. निर्माताओं ने यह दिखाने की कोशिश की है कि यदि किसी धर्म के ठेकेदारों के पास यदि राष्ट्र की सत्ता आ जाए तो लोगों को किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. उस समय माहौल क्या होगा और जो उस धर्म या पंथ के अनुयायी नहीं हैं उन पर अत्याचार किए जाएंगे. लैला वेब सीरीज में निर्माताओं ने हिंदू चरमपंथ की थीम को दर्शकों के सामने रखा है.
इस कहानी पर सोशल मीडिया पर डायरेक्टर दीपा मेहता की काफी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि लैला वेब सीरीज में दिखाई गई कहानी पूरी तरह बकवास है. दीपा मेहता एक खास विचारधारा से जकड़ी हुई हैं इसलिए उन्होंने ऐसी वाहियात कहानी लिखी है जिसका आज के जमाने में कोई तूक नहीं है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेटफ्लिक्स का बायकॉट भी कर रहे हैं. वहीं एक तबका ऐसा भी है जो लैला वेब सीरीज के लिए दीपा मेहता की तारीफ कर रहा है.
लैला की डायरेक्टर दीपा मेहता एक अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्ममेकर है. वे पहले सामाजिक मुद्दों पर आधारित वाटर और अर्थ जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं. वहीं लैला वेब सीरीज के लेखक प्रयाग अकबर का झुकाव लेफ्ट की ओर है. वे द स्क्रोल और कैरावन में पत्रकार भी रह चुके हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे एमजे अकबर के बेटे हैं.
हुमा कुरैशी की लैला वेब सीरिज पर दादी माओं का क्या है रिएक्शन?
नेटफ्लिक्स ने लैला वेब सीरीज के रिएक्शन्स को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें हुमा कुरैशी कुछ दादी मां यानी बूढ़ी औरतों को लैला वेब सीरीज दिखा रही है और बता रही हैं कि आज से 20 साल बाद जब पानी की कमी होगी तो लोगों कैसे लड़ते नजर आएंगे. साथ ही इसमें दिखाए गए औरतों पर होने वाले अत्याचारों के बारे में भी दादी माओं ने रिएक्शंस दिए. देखिए यह वीडियो-
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…