मुंबई. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में आर्यन के सपोर्ट में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री आ गई है. हाल ही में, आर्यन के सपोर्ट में मशहूर अभिनेता शाहरुख़ के घर मन्नत पहुंचे थे. इसी क्रम में ऋतिक रोशन ने आर्यन को सपोर्ट ( Hritik Roshan supports Aryan Khan ) करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर शेयर किया है.
ऋतिक रोशन ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए अपने ओपन लेटर में लिखा, “मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है. यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि यह अनिश्चित है. भगवान दयालु हैं. वे सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं. आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालने का प्रेशर महसूस कर सकते हैं.”
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा- “मुझे पता है कि आप अब इसे महसूस कर चुके होंगे. गुस्सा, कंफ्यूजन, लाचारी. यह आपके अंदर से एक हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी चीजें हैं. लेकिन सावधान रहें, क्योंकि यही सब कुछ अच्छी चीजों जैसे काइंडनेस, कंपैशन और लव को भी नष्ट कर सकती हैं.”
एक्टर ने यह भी लिखा- “गलतियां, फेलियर, जीत, सक्सेस… यह सभी चीजें एक जैसी ही हैं अगर आपको पता है कि आपको अपने साथ कौन सी चीज रखनी है और अपने एक्सपीरियंस से कौन सी चीजों को बाहर फेंकना है.” “लेकिन जान लें कि आप उन सभी के साथ बेहतर तरीके से ग्रो हो सकते हैं. मैं आपको एक बच्चे के रूप में जानता हूं. मैं आपको एक मैन के रूप में जानता हूं. इसे अपनाएं. हर उस चीज को अपनाएं, जिसे आप एक्सपीरियंस करते हैं. यह आपके गिफ्ट्स हैं.”
बीते शनिवार आर्यन खान को क्रूज़ की एक ड्रग्स पार्टी में पकड़ा गया था, जिसके बाद आर्यन को 7 तक रिमांड पर भेजा था. इस मामले में आर्यन समेत अन्य 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…