Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hritik Roshan Mother Video : ऋतिक ने शेयर किया 68 वर्षीय माँ का वर्कऑउट वीडियो

Hritik Roshan Mother Video : ऋतिक ने शेयर किया 68 वर्षीय माँ का वर्कऑउट वीडियो

Hritik Roshan Mother Video नई दिल्ली, Hritik Roshan Mother Video बॉलीवुड के वन ऑफ़ द फिट एक्टर ऋतिक के फिटनेस से प्रेरणा लेकर अब उनकी माँ पिंकी रोशन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ऋतिक ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में 68 साल की […]

Advertisement
Hritik Roshan Mother Video :
  • January 21, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hritik Roshan Mother Video

नई दिल्ली, Hritik Roshan Mother Video बॉलीवुड के वन ऑफ़ द फिट एक्टर ऋतिक के फिटनेस से प्रेरणा लेकर अब उनकी माँ पिंकी रोशन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ऋतिक ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में 68 साल की ऋतिक की माँ भी फिटनेस में उन्हें टक्कर देती देखी जा सकती हैं.

सराहना कर रहे फैंस

अपनी माँ की फिटनेस की सराहना करते हुए सुपरस्टार ने एक-दो नहीं. बल्कि छः वीडियोज़ शेयर की है. इन वीडियोज़ में पिंकी काफी इंटेंस वर्कआउट करती नज़र आ रहीं हैं. उनकी वर्कआउट को देख सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान है कि इस उम्र में फिटनेस को लेकर उनमे कितना उत्साह है. सोशल मीडिया यूज़र्स के साथ-साथ बेटे ऋतिक ने भी अपनी माँ की तारीफ में लिखा है कि, ‘कुछ अच्छा करने के लिए कभी देर नहीं होती.’

दीवार फांदते दिखी पिंकी

वर्कआउट के इंटेंस वीडियो में पिंकी रोशन दीवार फांदती और रस्सा खींचती नज़र आ रही हैं. रेड टीशर्ट और ब्लैक हॉट पैंट्स में उनकी फिटनेस का क्रेज़ देखते हुए सभी हैरान है. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी माँ के लिए लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा, ’68 साल की उम्र में उनकी माँ के अंदर के हर तरह के फिटनेस और वेलनेस को देख अब उनके अंदर ये उम्मीद है कि हम सभी बेहतर की तलाश हमेशा जारी रख सकते हैं. उम्र से कोई भी फर्क नहीं पड़ता. मेरी माँ में इस तरह पैशन को जॉयफुल एन्जॉय को लेकर मैं आप सभी को गले लगाता हूँ.’

ये सब आसान नहीं था – ऋतिक

अभिनेता आगे लिखते हैं, मैं ये बात जनता हूँ की मेरी माँ एक बुरे समय से गुज़री हैं. सबको इस स्थिति का सामना कभी न कभी करना ही पड़ता है. मैं ये भी जानता हूँ कि उनके लिए जिम में वापस लौटना कितना मुश्किल था. पर आप सभी के सपोर्ट ने ये कर दिखाया.’

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देकर नरेश टिकैत ने लिया यू टर्न

IIT Bombay: IIT बॉम्बे में छात्र ने की आत्महत्या, सातवीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement