Advertisement

Pathaan में दिखेगी Hritik-Shahrukh की जोड़ी! टीज़र देता है हिंट

नई दिल्ली : इन दिनों शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच कमाल की हाइप बनी हुई है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पूरे 4 साल बाद शाहरुख़ खान की कोई फील रिलीज़ हो रही है. ऐसे में फैंस के अंदर एक्साइटमेंट होनी तो बनती है. नए यूनिवर्स की […]

Advertisement
Pathaan में दिखेगी Hritik-Shahrukh की जोड़ी! टीज़र देता है हिंट
  • November 7, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच कमाल की हाइप बनी हुई है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पूरे 4 साल बाद शाहरुख़ खान की कोई फील रिलीज़ हो रही है. ऐसे में फैंस के अंदर एक्साइटमेंट होनी तो बनती है.

नए यूनिवर्स की शुरुआत

कुछ दिनों पहले ही शाहरुख़ खान ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया था. टीज़र को देखने के बाद तो फैंस का उत्साह सांतवे आसमान पर है. लेकिन अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने टीज़र को लेकर बड़ा हिंट नोटिस किया है जहां यूज़र्स का अनुमान है कि फिल्म में ऋतिक रोशन का भी एक स्पेशल रोल हो सकता है. क्या है वो हिंट आइए आपको बताते हैं.

आ चुकी हैं चार फिल्में

दरअसल पठान केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि ये यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की टाइगर से हुई थी और ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर भी इसी का एक हिस्सा है. जहां अब सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि ये तीनों फिल्में किसी ना किसी तरह से एक दूसरे से कनेक्ट होने जा रही हैं. ख़बरों की मानें तो पठान ना केवल शाहरुख़ की फिल्म है बल्कि यश राज फिल्म्स का बहुत बड़ा स्पाई यूनिवर्स प्रोजेक्ट है. हालांकि इस बात को लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.

जानिए स्पाई यूनिवर्स के बारे में

स्पाई मतलब जासूस. बता दें, साल 2012 में आई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर में दोनों स्टार्स बतौर जासूस नज़र आए थे. इसके बाद साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर स्टारर फिल्म वॉर में भी स्पाई एजेंट की कहानी दिखाई गई थी. इसके बाद पठान फिल्म की कहानी भी इसी तरह के स्पाई को दिखाती है. ऐसे में फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फिल्म में ऋतिक भी दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि अब इस यूनिवर्स की चार फिल्में आ चुकी हैं और अब सभी फिल्मों की कहानी आपस में कनेक्ट भी होने लगी है. बता दें, इसी यूनिवर्स में फाइटर फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.

टीज़र की कड़ी

दरअसल सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस किया है कि ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ में आशुतोष राणा ने एजेंसी के जॉइंट सेक्रेटरी कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभाया था. फिल्म की एंडिंग में कर्नल लूथरा आखिरी सीन में कबीर से बात करते हैं. साथ ही वह उसे फरीद हक्कानी तक पहुंचने के लिए कहते हैं, फिल्म में ये नाम विलेन की तरह आया था. लेकिन कबीर इस विलेन तक नहीं पहुंच पाया था. अब टीज़र की बात करें तो इसमें आशुतोष राणा की आवाज़ शुरुआत में ही सुनाई देती है. वह कहते हैं, ‘क्या तुम पठान के बारे में जानते हो?’

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement