Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गंजे हैं Hritik Roshan! इस वीडियो को लेकर KRK ने किया दावा

गंजे हैं Hritik Roshan! इस वीडियो को लेकर KRK ने किया दावा

नई दिल्ली : तथाकथित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK बॉलीवुड स्टार्स पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट से बॉलीवुड स्टार को घेरा है और इस बार उनके निशाने पर ऋतिक रोशन हैं. दरअसल हाल ही में कमाल आर खान ने ऋतिक रोशन का एक […]

Advertisement
  • October 17, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : तथाकथित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK बॉलीवुड स्टार्स पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट से बॉलीवुड स्टार को घेरा है और इस बार उनके निशाने पर ऋतिक रोशन हैं. दरअसल हाल ही में कमाल आर खान ने ऋतिक रोशन का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक को पीछे से कैप्चर किया गया है जिसमें उनके सिर पर कम बाल नज़र आ रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1581146682037006336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581146682037006336%7Ctwgr%5E28e6472e3a6e95f3aa0ce8fcbf70ee20a1e7b0ac%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fhrithik-roshan-bald-spot-krk-shares-video-fans-defend-actor-brain-surgery-tmovp-1557607-2022-10-17

ऋतिक को बताया गंजा

केआरके द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो अनसीन है यानी अब तक इसे नहीं देखा गया था. वीडियो में पहली बार ऋतिक के सिर के पीछे के हिस्से में कम बालों को देखा गया. वीडियो की शुरुआत में ऋतिक किसी फंक्शन में आते हैं. इसके बाद वह पीछे घूमकर कुछ लोगों से बात करने लगते हैं जिससे उनके सिर के पीछे का हिस्सा नज़र आने लगता है. ऋतिक के सिर के पीछे के हिस्से पर बाल्ड स्पॉट साफ़ नजर आता है जहां पर उनके बाल कुछ हलके दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो को केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब ऋतिक रोशन अपना हेयर पैच पहनना भूल गए.’

सर्जरी के बाद का है वीडियो

बता दें, कमाल का ये मजाक किसी को अच्छा नहीं लगा. जहां कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें लताड़ते नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट किया, फिर भी वो तुमसे हॉट है, अपने आप को देखो।

एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया, उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है. मुझे गर्व है कि वह ऐसे दिखाई दिए. एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई को भी बताया है. यूज़र ने दावा किया है कि ये वीडियो ऋतिक की सर्जरी के बाद का है. साथ ही यूज़र ने ऋतिक को टैग करते हुए इसपर एक्शन लेने की रिक्वेस्ट भी की है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement