नई दिल्ली : ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को रिलीज़ होने में अब बस एक दिन ही बचा है. फिल्म को लेकर काफी अच्छी हाइप बनी हुई है. इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की अब तक की सबसे अच्छी कमाई करने वाली […]
नई दिल्ली : ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को रिलीज़ होने में अब बस एक दिन ही बचा है. फिल्म को लेकर काफी अच्छी हाइप बनी हुई है. इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की अब तक की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होगी.
बता दें, ऋतिक करीब 3 साल बाद पर्दे पर अपनी किसी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं. साल 2019 में वह एक्शन फिल्म वॉर में नज़र आए थे. उस समय ऋतिक का एक्शन स्टाइल दर्शकों को खूब भाया था. अब देखना ये है कि क्या इस बार भी ऋतिक का एक्शन और ड्रामा दर्शकों के दिलो को जीत पाता है. खैर एक सवाल ये भी है कि क्या यह फिल्म उनकी 5 हाइएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी? आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्में इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
2019 में आई वॉर ने भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 292 करोड़ का बिज़नेस किया था. फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी नज़र आए थे.
साल 2013 में रिलीज हुई सुपर हीरो फिल्म ‘कृष 3’ भी बंपर कमाई कर चुकी है. फिल्म ने केवल भारत में 175 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
साल 2019 में ही रिलीज़ हुई सुपर 30 की कमाई भी काफी सुपर थी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से 147 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कटरीना कैफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी वाली इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ऋतिक की अग्निपथ भी आज तक की उनकी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म ने 119 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे.
बता दें, 30 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही ऋतिक की एक्शन फिल्म विक्रम वेधा के आगे सबसे बड़ी चुनौती है ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर पैन इंडियन मेगा बजट फिल्म PS-1. दोनों एक ही दिन रिलीज़ होने जा रही है. ये इस साल के सबसे बड़े क्लैश में से एक होने वाला है. अब देखना ये है कि विक्रम वेधा कितना कमाल दिखा पाएगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव