नई दिल्ली, Hritik Roashan Girlfriend सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें सबा खान के साथ ऋतिक रोशन का पूरा परिवार देखने को मिल रहा है. इस फोटो को ऋतिक रोशन के चाचा राकेश रोशन ने शेयर की है.
ऋतिक रोशन पिछले दिनों अपनी मिस्ट्री गर्लफ्रेंड को लेकर काफी सुर्खियों में थे. हालांकि जल्द ही इस राज़ से पर्दा उठता दिख रहा है. ये कयास लगाया जा रहा था की वो हसीना और कोई नहीं बल्कि सबा आज़ाद है. पिछले दिनों दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर भी साथ में देखा गया था. अब जो तसवीरें सामने आ रहीं हैं उसमें ऋतिक की कथित गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है. इससे इस बात पर तो मुहर लग गयी कि ऋतिक की वो गर्लफ्रेंड और कोई नहीं सबा आज़ाद ही हैं.
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऋतिक के चाचा राकेश रोशन ने साझा की हैं. उन्होंने साथ में दोपहर के लंच की भी तस्वीर शेयर की है. जहां लंच को केले के पत्तों पर परोसा गया है. अपनी इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही रहती हैं…खास तौर पर रविवार को और वह भी लंच पर.’
सबा आज़ाद 2011 में फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ से पर्दे पर आयीं थी. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ में भी देखीं गयीं थी. सबा एक गायिका भी हैं साथ ही संगीत में भी उनकी रुचि है. जिसे लेकर वह कई बैंड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…