Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hritik Roashan Girlfriend : ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रैंड उनके परिवार के साथ लंच करते हुए आयीं नज़र

Hritik Roashan Girlfriend : ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रैंड उनके परिवार के साथ लंच करते हुए आयीं नज़र

Hritik Roashan Girlfriend  नई दिल्ली, Hritik Roashan Girlfriend  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें सबा खान के साथ ऋतिक रोशन का पूरा परिवार देखने को मिल रहा है. इस फोटो को ऋतिक रोशन के चाचा राकेश रोशन ने शेयर की है. साथ में अक्सर होते हैं स्पॉट ऋतिक रोशन […]

Advertisement
Hritik Roashan Girlfriend :
  • February 21, 2022 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hritik Roashan Girlfriend 

नई दिल्ली, Hritik Roashan Girlfriend  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें सबा खान के साथ ऋतिक रोशन का पूरा परिवार देखने को मिल रहा है. इस फोटो को ऋतिक रोशन के चाचा राकेश रोशन ने शेयर की है.

साथ में अक्सर होते हैं स्पॉट

ऋतिक रोशन पिछले दिनों अपनी मिस्ट्री गर्लफ्रेंड को लेकर काफी सुर्खियों में थे. हालांकि जल्द ही इस राज़ से पर्दा उठता दिख रहा है. ये कयास लगाया जा रहा था की वो हसीना और कोई नहीं बल्कि सबा आज़ाद है. पिछले दिनों दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर भी साथ में देखा गया था. अब जो तसवीरें सामने आ रहीं हैं उसमें ऋतिक की कथित गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है. इससे इस बात पर तो मुहर लग गयी कि ऋतिक की वो गर्लफ्रेंड और कोई नहीं सबा आज़ाद ही हैं.

रविवार को साझा की तस्वीरें

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऋतिक के चाचा राकेश रोशन ने साझा की हैं. उन्होंने साथ में दोपहर के लंच की भी तस्वीर शेयर की है. जहां लंच को केले के पत्तों पर परोसा गया है. अपनी इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही रहती हैं…खास तौर पर रविवार को और वह भी लंच पर.’

कौन है सबा आज़ाद?

सबा आज़ाद 2011 में फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ से पर्दे पर आयीं थी. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ में भी देखीं गयीं थी. सबा एक गायिका भी हैं साथ ही संगीत में भी उनकी रुचि है. जिसे लेकर वह कई बैंड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement