Advertisement

Hrithik’s Mystery Girl : ऋतिक के साथ नज़र आने वाली कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, तस्वीरें आयी सामने

Hrithik’s Mystery Girl नई दिल्ली, Hrithik’s Mystery Girl पिछले दिनों ऋतिक रोशन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था. तो आखिर कौन है सुपरस्टार के साथ सुर्ख़ियों में आने वाली ये लड़की? जिसे सभी देख हो गए हैं हैरान. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वो अभिनेता है जिन्हें अक्सर कम ही स्पॉट किया […]

Advertisement
Hrithik’s Mystery Girl : ऋतिक के साथ नज़र आने वाली कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, तस्वीरें आयी सामने
  • January 31, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hrithik’s Mystery Girl

नई दिल्ली, Hrithik’s Mystery Girl पिछले दिनों ऋतिक रोशन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था. तो आखिर कौन है सुपरस्टार के साथ सुर्ख़ियों में आने वाली ये लड़की? जिसे सभी देख हो गए हैं हैरान.

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वो अभिनेता है जिन्हें अक्सर कम ही स्पॉट किया जाता है, पर इन दिनों उनका अंदाज़ कुछ बदल गया है. बीतें दिनों ऋतिक को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया. आपको बता दें, कि ये नया चेहरा इंडस्ट्री से मिलता जुलता नहीं है.

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गए ऋतिक

बीते शुक्रवार अपने किसी ख़ास के साथ ऋतिक रोशन को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. अब ऋतिक और इस मिस्टीरियस गर्ल को लेकर काफी चर्चा होने लगी है. हालाँकि इस दौरान ऋतिक के साथ उनकी बहनें पश्मीना और सुनैना भी मौजूद थी. आपको बता दें, अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बीते दिनों अपने और पूर्व पत्नी सुज़ैन खान के साथ सुर्ख़ियों में थे. अब जहां दोनों का डाइवोर्स हो चुका है. ऐसा लग रहा है कि अभिनेता फिर से प्यार का गीत गुनगुनाने के लिए तैयार हैं. इंटरनेट पर इसे लेकर काफी बातें की जा रही है.

इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लगाया गया अंदाजा

वैसे तो दोनों अभिनेता और उनकी मिस्टीरियस गर्ल ने मास्क लगा रखा था. एक मशहूर इंस्टाग्राम पोस्ट की माने तो ये गर्ल और कोई नहीं ‘धूम 2’ में नज़र आने वाली सबा आजाद है. आपको बता दें, अभिनेता के साथ नज़र आयी इस लड़की को उनकी गर्ल फ्रेंड ही होने का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि ऋतिक ने एक मिनट के लिए भी अपनी मिस्ट्री गर्ल का हाथ नहीं छोड़ा था. हालाँकि एक्टर मीडिया के मौजूद होने की बात भी खुद नहीं जानते थे फिर भी वह मीडिया के लिए नहीं रुके साथ ही अपनी मिस्ट्री गर्ल को गाडी तक खुद गाइड भी किया.

कौन है सबा आज़ाद?

सबा आज़ाद 2011 में फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ से पर्दे पर आयीं थी. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज फील्स लाइक इश्क़ में भी दिखी थी. इसके अलावा सबा एक सिंगर भी हैं साथ ही म्यूजिक में भी उनका इंटरेस्ट है. जिसे लेकर वह कई बैंड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. एक रिपोर्ट की माने तो सबा ही वो मिस्ट्री गर्ल हैं जिसे ऋतिक डेट कर रहे हैं.

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement