Hrithik vs Tiger clash Akshay Kumar Housefull 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 को क्लैश कर सकती है. इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म के साथ जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 जल्द ही रिलीज की तैयारी में हैं. इसके बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म का भी फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन और टाइगर की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म हाऊसफुल 4 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. खबर आ रही हैं कि श्रतिक और टाइगर की यह फिल्म अक्षय कुमार की हाऊसफुल 4 की रिलीज डेट को क्लैश कर रही है.
दरअसल, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. अभी तक फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया में यह ऋतिक Vs टाइगर कहकर पुकारा जा रहा है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है. यह फिल्म शुरु से ही सुर्खियों में छाई हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की यह फिल्म दिवाली 2019 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाट की खबर के अनुसार फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बेन जेस्पर ने खुद सोशल मीडिया के जरिये फिल्म के दिवाली के मौके पर रिलीज होने की जानकारी शेयर की है. बता दें कि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 भी रिलीज हो रही है. अगर ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक Vs टाइगर और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.