यशराज फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर जो फिल्म बना रहे थे उसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. फिल्म साल 2019 में 2 अक्टूबर के दिन फिल्म रिलीज की जाएगी. ऐसा फिल्म को पांच दिन का लंबा वीकेंड मिलेने की वजह से इसकी अच्छी खासी कमाई होने के आसार है. यह एक थ्रिलर मूवी होगी. फिल्म इसलिए भी खास हैं क्योकि टाइगर और रितिक दोनों ही सितारे डांस और स्टंट्स में माहिर हैं. ऐसे में एक साथ एक ही फिल्म में इन दोनों को देखना फैंस के मनोरंजन को बढ़ाएगा.
मुंबई. यशराज फिल्म्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे जिसके टलने की खबरें आ रही थीं लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो यह है कि ऋतिक और टाइगर की आने वाली फिल्म की रिलीज की डेट अनाउंस कर दी गई है जो अगले साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रिलीज की जाएगी. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म अब बनेगी ही नहीं लेकिन यशराज फिल्म्स ने इन सब बातों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है.
अब ये फिल्म अगले साल यानि 2019 के अक्टूबर महीने की 2 तारीख को रिलीज की जाएगी. बॉलीवुड के दो बेहतरीन डांसर को एक साथ एक ही फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थें जिसे अब यशराज फिल्म ने कंफर्म कर दी है. फिल्म में इन हीरो के साथ निभाने एक्ट्रेस वाणी कपूर भी होंगी. वाणी आखिरी बार आदित्य चोपड़ा की ही फिल्म रणवीर सिंह के साथ बेफ्रिके में दिखाईं दी थीं. हालांकि अभी इस फिल्म का नाम तय होना बाकी है लेकिन इसकी रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद आदित्य चोपड़ा ने पहले ही अगले साल की 2 तारीख को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए बुक कर ली हैं.
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने से शुरु कर दी जाएगी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. खबरें है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ के गुरु का किरदार निभाएंगे. ये एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी स्क्रिप्ट भी सिद्धार्थ ने ही लिखी है. इसके अलावा ऋतिक रोशन 11 साल बाद यशराज फिल्मस के साथ जुड़ रहे हैं इससे पहले ऋतिक धूम 2 में नजर आए थे तो टाइगर श्रॉफ पहली बार यशराज फिल्मस के साथ काम करेंगे.
YRF’s #HrithikVsTiger action extravaganza set to release on October 2, 2019! @iHrithik | @iTIGERSHROFF | @Vaaniofficial | #SiddharthAnand
— Yash Raj Films (@yrf) February 2, 2018
#BreakingNews: Yash Raj’s Hrithik Roshan – Tiger Shroff – Vaani Kapoor starrer [not titled yet] to release on Wednesday, 2 Oct 2019 [Gandhi Jayanti]… Directed by Siddharth Anand… Produced by Aditya Chopra… It will be a 5-day extended weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2018
More on Hrithik Roshan – Tiger Shroff – Vaani Kapoor starrer: Hrithik plays Tiger’s guru in this thriller… Filming to begin in Aug 2018… Shooting will conclude by Feb-end 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2018
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट आगे बढ़ी, अगले साल 25 जनवरी को होगी रिलीज
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ के नए पोस्टर में दिखा टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार, इस तारीख को होगी रिलीज