बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऋतिक रोशन फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक में अमिताभ बच्चन की भूमिका निभा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की निर्देशक फराह खान ने ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म के विचार पर चर्चा कर ली है. बताया जा रहा है कि फराह खान की पहली पंसद इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन हैं. गौरतलब है कि फराह और ऋतिक काफी लंबे समय से एक दूसरे के खास दोस्त हैं. इस फिल्म के लिए जल्द ही ऑफिशियल घोषणा भी हो जाएगी. खास बात ये है कि इस फिल्म को रोहित शेट्टी भी निर्देशित करेंगे. रोहित तो हमेशा से चाहते थे कि वह अपनी फिल्म में ऋतिक को लें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था.
इस फिल्म के लिए शहरुख खान और अक्षय कुमार का नाम भी काफी चर्चा में था, लेकिन जानकारी के मुताबिक ऋतिक फिल्म निर्माता की पहली पंसद बनें. इस फिल्म के लिए 40 साल की ऐज का एक्टर चाहिए था और इसके लिए ऋतिक एकदम फिट बैठते हैं. फिलहाल अभी सभी फैन्स यही इंतजार कर रहे हैं कि इस फिल्म में किसी भी हीरो को अगर साइन किया जाता है तो एक्ट्रेस हेमा मालिनी किरदार कौन- सी एक्ट्रेस निभा सकती हैं.
ऋतिक रोशन हाल ही में सुपर 30 के ट्रेलर में नजर आईं थी. इस ट्रेलर में वह गरीब बच्चों को फ्री में पास करा देते हैं क्योंकि सभी बच्चों के पास संसाधनों की कमी होती है. फिल्म में वह गणित टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इससे पहले भी ऋतिक रोशन बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मों में काम चुके हैं.
ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…