Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hrithik Roshan Super 30 Trailer Poster: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया शानदार पोस्टर

Hrithik Roshan Super 30 Trailer Poster: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया शानदार पोस्टर

Hrithik Roshan Movie Super 30 Trailer Poster: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है. फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर रिलीज से नया पोस्टर सामने आया है. बता दें कि फिल्म सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Hrithik Roshan film super 30 trailer release soon
  • June 4, 2019 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर आखिरकार आज दोपहर 1 बजे आउट कर दिया जाएगा. इससे पहले मेकर्स ने सुपर 30 का नया पोस्टर जारी किया है. सुपर 30 ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का यह पोस्टर काफी शानदार है. बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 12 जुलाई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

दरअसल, फिल्म सुपर 30 के पोस्टर को खुद ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इस पोस्टर में ऋतिक रोशन क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में ऋतिक बड़ी – बड़ी ढाढ़ी और मूछ में शर्ट आउट करके पहने हुए एक दम किसी आम इंसान की तरह दिख रहे हैं. वहीं उनके पीछे ब्लैक बोर्ड पर लिखा एक तरफ एक छोटा लड़का और एक तरफ लड़की बनी दिख रही है. लड़के का नाम भोलू और लड़की का नाम रिक्की लिखा दिख रहा है.

वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि – क्या बनना चाहते हो रिक्की या भोलू… इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा है- सुपर 30 के विद्यालय में शामिल होने के लिए तैयार हो? मिलते हैं एक बजे ….

https://www.instagram.com/p/ByRWEQBHR9O/

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के फर्स्ट लुक पिछले साल ही रिलीज किए जा चुके हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है. इससे पहले फिल्म सुपर 30 25 जनवरी को रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन किसी कारण से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब खबर आ रही है कि सुपर 30 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं सुपर 30 के इस नए पोस्टर में की बात करें तो इस पोस्टर पर ऋतिर रोशन के अलावा बहुत सारे बच्चे भी नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ByRkYd_HUt4/?fbclid=IwAR2d8YRQSMrGcpAUuOtPUy57EoispXRc3uEU7WcdePk78ddB7fLsBFkSUGI

Hrithik Roshan Movie Super 30 Trailer Poster: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया शानदार पोस्टर

Hrithik Roshan Tiger Shroff YRF Movie Title: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन – डांस फिल्म का ये होगा नाम !

Tags

Advertisement