बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. उनकी फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म को पहले बिहार में टैक्स फ्री किया था. उसके बाद फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया गया. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी फिल्म सुपर 30 को ट्रैक्स फ्री कर दिया है. जिसके बाद ऋतिक रोशन ने ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है. ऋतिक ने ट्विट करते हुए लिखा कि इस हावभाव के लिए हार्दिक आभार. यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा के लिए योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद.
बता दें कि शुक्रवार को सुपर 30 कोचिंग संस्थापक आनंद कुमार ने लखनऊ में मुलाकात की और उनसे इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 मैथमेटिशियन आनंनद कुमार के जीवन के संघर्ष की कहानी पर आधारित है. आनंनद कुमार वह व्यक्ति हैं जो सुपर 30 नाम का कोचिंग सेंटर चलाते हैं और इस कोचिंग में बच्चों को फ्री में आईआईटी की तैयारी करवाते हैं.
फिल्म की कहानी की बात करें को इसमें साफ दिखाया गया है कि जो बच्चे मेधावी होते हैं और जिनमें प्रतिभा होती है वे गरीबी के चलते नहीं पढ़ पाते हैं. ऐसे ही बच्चों को आनंद कुमार अपने कोचिंग सेंटर सुपर 30 में फ्री में पढ़ाते हैं.
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म वॉर में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. ऋतिक की यह फिल्म 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती वाले दिन रिलीज होगी. ऋतिक इसके अलावा सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करेंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाते नजर आएंगे.
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…