Hritik Roshan Super 30 Tax Free In Yogi Adityanath UP: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को बिहार राजस्थान के बाद यूपी में टैक्स फ्री किया गया. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस कदम पर ऋतिक रोशन ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद बोला है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. उनकी फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म को पहले बिहार में टैक्स फ्री किया था. उसके बाद फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया गया. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी फिल्म सुपर 30 को ट्रैक्स फ्री कर दिया है. जिसके बाद ऋतिक रोशन ने ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है. ऋतिक ने ट्विट करते हुए लिखा कि इस हावभाव के लिए हार्दिक आभार. यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा के लिए योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद.
बता दें कि शुक्रवार को सुपर 30 कोचिंग संस्थापक आनंद कुमार ने लखनऊ में मुलाकात की और उनसे इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 मैथमेटिशियन आनंनद कुमार के जीवन के संघर्ष की कहानी पर आधारित है. आनंनद कुमार वह व्यक्ति हैं जो सुपर 30 नाम का कोचिंग सेंटर चलाते हैं और इस कोचिंग में बच्चों को फ्री में आईआईटी की तैयारी करवाते हैं.
Heartfelt gratitude for this gesture. Thank you Shri. Yogi Adityanathji for announcing the film Tax-free in UP. 🙏🏻 https://t.co/kBCixIgdTm pic.twitter.com/mMc12VUfDN
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 20, 2019
फिल्म की कहानी की बात करें को इसमें साफ दिखाया गया है कि जो बच्चे मेधावी होते हैं और जिनमें प्रतिभा होती है वे गरीबी के चलते नहीं पढ़ पाते हैं. ऐसे ही बच्चों को आनंद कुमार अपने कोचिंग सेंटर सुपर 30 में फ्री में पढ़ाते हैं.
Honourable Yogi Adityanath ji @CMOfficeUP many thanks from the core of my heart. I will always remember and so will the young generation the way you honoured us and made ‘Super 30’ film tax free in UP.@iHrithik @RelianceEnt @NGEMovies @Shibasishsarkar #super30 pic.twitter.com/KuDLIwR7bM
— Anand Kumar (@teacheranand) July 20, 2019
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म वॉर में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. ऋतिक की यह फिल्म 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती वाले दिन रिलीज होगी. ऋतिक इसके अलावा सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करेंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाते नजर आएंगे.