Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hrithik Roshan Super 30 First Song Jugraafiya Released: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का पहला गाना जुगराफिया रिलीज, सामने आया एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लुक

Hrithik Roshan Super 30 First Song Jugraafiya Released: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का पहला गाना जुगराफिया रिलीज, सामने आया एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लुक

Hrithik Roshan Super 30 First Song Jugraafiya Released: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 अगले महिने 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म का पहला गाना जुगराफिया रिलीज हो गया है. इसके साथ ही गाने में मृणाल ठाकुर का पहला लुक सामने आया है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले ऋतिक रोशन ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने का एक टीजर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि ये गाना आज रिलीज होने वाला है. इसके अलावा ऋतिक रोशन अक्सर इस फिल्म से जुड़े कई फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Hrithik Roshan Super 30 First Song Jugraafiya Released
  • June 15, 2019 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन जल्द ही निर्देशक विकास बहल की फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले महीने 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ऋतिक रोशन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल प इस बात की जानकारी दी थी कि आज उनकी फिल्म का पहला गाना जुगराफिया रिलीज होने वाला है, जो रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही इस गाने से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही मृणाल ठाकुर का पहला लुक भी सामने आ गया है. इससे पहले फिल्म के किसी भी टीजर या ट्रेलर या फोटो में मृणाल ठाकुर को देखा नहीं गया था. 

वहीं अगर गाने के बात करे तो गाना काफी प्यारा है. जब से ऋतिक रोशन ने इस गाने की जानकारी दी थी, तब से ही फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आज उनके इस इंतजार पर विराम लग गया है और साथ ही ये गाना उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. गाने में मृणाल ठाकुर का लुक बेहद प्यारा लग रहा है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन का लुक भी काफी डिसेंट नजर आ रहा है. वहीं कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को काफी बार देखा जा चुका है.

इससे पहले सुपर 30 के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पंसद भी किया था. वहीं हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ की फोटो शेयर की थी. इस फोटो सभी बेहद बिंदास और खुश नजर आ रहे हैं. ये फोटो उनके तमाम फैन्स को काफी पसंद भी आई थी. फोटो पर फैन्स ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की थी. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

https://www.instagram.com/p/BykBTb3Hv9B/

इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में स्कूल के बच्चों को चीटिंग के पास करा देते हैं क्योंकि उनके पास पढ़ने लिखने के संसाधन नहीं होते हैं. इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर और अमित साद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में एक्टर विजय वर्मा कैमियो के रोल में नजर आएंगे. 

https://www.instagram.com/p/ByflJU0n0KX/

https://www.instagram.com/p/Byal35JnkNx/

https://www.instagram.com/p/ByShEu1HCNs/

https://www.instagram.com/p/ByRWEQBHR9O/

Warina Hussain Dance With Salman Khan Dabbangg 3: दबंग 3 के आइटम सॉन्ग ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में लव यात्री स्टार वरीना हुसैन सलमान खान के साथ ठुमके लगाती आएंगी नजर

Warina Hussain Dance With Salman Khan Dabbangg 3: दबंग 3 के आइटम सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ’ में लव यात्री स्टार वरीना हुसैन सलमान खान के साथ ठुमके लगाती आएंगी नजर

Tags

Advertisement