Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी, अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा से सहमत नजर आया सोशल मीडिया

ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी, अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा से सहमत नजर आया सोशल मीडिया

Hrithik Roshan super 30 first look: ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म में उनके सामने आई कठिनाइयों को दिखाया जाएगा. आनंद कुमार सुपर 30 के नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं जिनमें गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी कराई जाती है.

Advertisement
Hrithik Roshan starrer Super 30 first look poster out
  • September 5, 2018 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बन रही ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. सुपर 30 के फर्स्ट लुक में कैप्शन दिया गया है, अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. शिक्षक दिवस पर जारी किए गए सुपर 30 के फर्स्ट लुक के इस कैप्शन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे बेहतरीन कैप्शन बता रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस फोटो एडिट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो लगाकर शेयर किया है. बग्गा ने इसके साथ कैप्शन दिया है ‘Agree’.

सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर बन रही है. आनंद कुमार सुपर 30 के नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं जिसमें हर साल वे 30 गरीब बच्चों को आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कराते हैं. आधी रात को जारी किए गए फर्स्ट लुक पर लोगों की रात में ही प्रतिक्रिया आने लगी है. अगर डेट्स में बदलाव नहीं हुआ तो सुपर 30 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. उसी दिन कंगना रनौत की मणिकर्णिका भी रिलीज होगी.

सुपर 30 का फर्स्ट लुक फिल्म की शूटिंग से पहले भी रिलीज किया गया था. इसमें ऋतिक रोशन मरुन शर्ट पहने, बढ़ी दाढ़ी में दुबले पतले नजर आए थे. फिल्म बनने की चर्चा के बाद आनंद कुमार को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान यह भी कहा गया था कि सुपर 30 शायद ठंडे बस्ते में चली जाए. लेकिन फर्स्ट लुक ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुपर 30 के फर्स्ट लुक को इस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

Super 30 first look poster out: Hrithik Roshan-starrer impresses twitterarti

https://www.instagram.com/p/BnUGjQ6HELR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://twitter.com/BlogDrive/status/1037076985045032961

https://twitter.com/AjayUaday/status/1037061569262362624

Teachers Day: आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी

Happy Teachers Day wish 2018: टीचर्स डे पर व्हाट्सअप, फेसबुक पर ऐसे भेजें अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं

Tags

Advertisement