Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन ने शेयर किया संजय खान की ऑटोबायोग्राफी द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ का फर्स्ट लुक

ऋतिक रोशन ने शेयर किया संजय खान की ऑटोबायोग्राफी द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की आत्मकथा 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' दीवाली के मौके पर लॉन्च होने जा रही है. इससे पहले एक्टर ऋतिक रोशन ने संजय खान की इस पुस्तक का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि संजय खान को लोग टीपू सुल्तान सीरियल से ज्यादा जानते हैं. इसके अलावा संजय खान ने 40 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय भी किया है. संजय खान सुजैन खान के पिता भी हैं.

Advertisement
Hrithik Roshan share first look of sanjay khan autobiography The Best Mistakes of My Life
  • September 21, 2018 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अभिनेता संजय खान की आत्मकथा ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. मशहूर सीरियल टीपू सुल्तान ने घर-घर जाने जानने वाले अभिनेता और सुजैन खान के पिता संजय खान की बायोग्राफी पुस्तक ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ दीवाली के मौके पर लॉन्च होने जा रही है. इस किताब में संजय खान से जुड़ी हर एक बात कि उन्होंने कैसे फिल्मी दुनिया में कदम रखा, उनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक सारी बातें इस बायोग्राफी में पाठकों को पढ़ने को मिलेगी. इस किताब में संजय खान ने अपनी जिंदगी के हर पहलू को काफी विस्तार से बताया है.

ऋतिक रोशन ने संजय खान के बायोग्राफी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- यह असली खान हैं, लेकिन इनकी कहानी क्या कहती है वो आप ऑटोबायोग्राफी में जानेंगे,जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली है और यह ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ का फर्स्ट लुक पोस्टर. संजय खान हिंदी सिनेमा के जाने माने चेहरे हैं. संजय खान ने अभिनय के साथ-साथ, निर्देशन का भी काम किया है. संजय खान की अभिनीत वाला यह गाना ‘ यह पर्दा उठा दो, जरा चेहरा दिखा दो… ‘ गाना आपको आज भी याद होगा.

इसके अलावा संजय खान को ज्यादातर लोग मशहूर टीवी सीरियल टीपू सुल्तान से भी जानते हैं. इसमें उन्होंने टीपू सुल्तान का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर खूब राज किया है. संजय खान ने 40 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

रिपब्लिक डे 2019 पर ऋतिक रोशन की सुपर 30 पर चलेगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की तलवार

25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर महाभिड़ंत, ऋतिक रोशन की सुपर 30 को टक्कर देगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका

 

Tags

Advertisement