बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने 12 जुलाई को यानि शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म में ऋतिक के साथ मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं. वहीं ऋतिक की अगली फिल्म का भी जल्द ऐलान होने वाला है. खबरें आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक की तैयारी चल रही है और इस फिल्म में लीड रोल ऋतिक रोशन प्ले कर सकते हैं, वहीं हेमा मालिनी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं.
लंबे समय से फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक की चर्चा हो रही है. अमिताभ बच्चन के रोल के लिए शाहरुख खान, सलमान खान के अलावा भी कई सितारों का नाम सामने आया लेकिन अब सुनने में ये आ रहा है कि ऋतिक रोशन के नाम पर फाइनली मुहर लगने जा रही है. हेमा मालिनी ने किरदार के लिए दीपिका पादुकोण ही फिट बैठ रही हैं इसलिए इस फिल्म के लिए मेकर्स उन्ही को साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
आपको बता दें लंबे समय बाद ऋतिक रोशन की फिल्म रिलीज हुई है. सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन उनकी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित होगी जैसा की समीक्षकों ने एक अनुमान लगाया है. सुपर 30 के अलावा ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. पहली बार टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के साथ भी अगर फिल्म सत्ते पे सत्ता में जोड़ी बनती है तो ये जोड़ी भी फिल्मी पर्दे के लिए एकदम फ्रेश होगी.
बता दें ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं. उनकी फिल्म कृष हर किसी को खूब पसंद आई और अब देखना होगा कि उनकी फिल्म सुपर 30 दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…