बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दशकों के बाद ऋतिक रोशन ने सुपर 30 जैसी एक फिल्म में काम किया. जो 12 जुलाई को रिलीज हुई और दो दिन के अंदर ही सुपरहिट हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और जल्द ही कमाई की बेहद अच्छा आंकड़ा पार कर लिया. दर्शकों समेत ये फिल्म बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी काफी पसंद आई, जिसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करवा दिया. वहीं फिल्म की इस अपार सफलता पर बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि सुपर 30 की सफलता उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है की यादें दिलाती है और अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्हें ऐसा ही महसूस हुआ था जैसा अब महसूस कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि सुपर 30 की सफलता मुझे उस समय में ले जाती है जब मेरी पहली फिल्म कहो ना… प्यार है रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने पर मुझे ऐसा ही महसूस हुआ था जैसा मेरी पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज होने के दौरान महसूस हुआ था, बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन रातों-रात इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के बीच सनसनी बन गए थे.
जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है और फिल्म में यह बताया गया है कि कैसे आनंद कुमार ने आईआईटी-जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए गरीब बच्चों की मदद के लिए एक कोचिंग की शुरूआत की. फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है, जिस पर बात करते हुए ऋतिक ने बताया कि यह उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी, क्योंकि उन्होंने ऐसी कोई भूमिका पहले नहीं निभाई थी जिसमें भाषा और ज्ञान की इतनी जरूरत हो.
साथ ही ऋतिक ने आगे बताया कि आनंद कुमार की भूमिका निभाने से पहले में उसने मिला और खुद में उनकी भूमिका की खोज की, जो सबसे कठीन काम था. खुद को दूसरे इंसान के व्यक्तित्व में डालना कोई आसान काम नहीं होता. उनके बारे में पूरी तरह से जानने के बाद ही आप खुद में उनको देख पाते हैं, वो भी पूरी तरह से नहीं. बता दें कि ऋतिक रोशन जल्द ही टाईगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में भी नजर आने वाले हैं, जिसके लुक ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थें.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…