Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hrithik Roshan on Satte Pe Satta Remake: फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक पर आया सुपर 30 ऋतिक रोशन का बयान

Hrithik Roshan on Satte Pe Satta Remake: फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक पर आया सुपर 30 ऋतिक रोशन का बयान

Hrithik Roshan on Satte Pe Satta Remake: सुपर 30 की रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. सुनने में आ रहा है कि ऋतिक फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक में अमिताभ बच्चन के रोल में नजर आएंगे. अब इस खबर पर ऋतिक रोशन ने चुप्पी चोड़ते हुए अपना बयान दिया है.

Advertisement
Hrithik Roshan on Satte Pe Satta Remake
  • July 13, 2019 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की, वही हाल ही में खबर आ रही थी कि फराह खान अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक बनाने जा रही हैं और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल ऋतिक रोशन निभा सकते हैं, वहीं हेमा मालिनी के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. हालांकि इस बात कि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सुपर 30 की रिलीज के साथ ऋतिक रोशन का सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर एक बयान जरूर सामने आया है. 

ऋतिक रोशन से जब पूछा गया कि सत्ते पे सत्ता रीमेक में आप लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं तो इस पर ऋतिक रोशन ने कहा,’मुझे नहीं लगता है कि आप लोगों के इस खबर पर ध्यान देना चाहिए, जब तक की मैं आपको अपनी अगली फिल्म के बारे में ना बताउं. अभी फिलहाल मुझे देखने दीजिए कि मैं अगली किस फिल्म में काम करूंगा. ऐसा अगर कुछ होता है तो मैं आपको लोगों को जरूर इस बात की जानकारी दूंगा.’

बता दें सत्ते पे सत्ता फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म में से एक थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी रोमांस करती नजर आई थीं और अब फराह खान इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रही हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खान , शाहरुख खान का भी नाम सामने आ चुका है, लेकिन फिल्म के लिए ऋतिक रोशन मेकर्स की पहली पसंद हैं ऐसा सुनने में आ रहा है. 

खैर फिलहाल तो ऋतिक की सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है. फिल्म की पहले दिन की कमाई से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं इन दिनों ऋतिक टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसके फिलहाल टाइटल का ऐलान होना बाकी है. 

Super 30 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई

Hrithik Roshan Satte Pe Satta Remake: सत्ते पे सत्ता रीमेक में ऋतिक रोशन संग बनेगी दीपिका पादुकोण की जोड़ी, जल्द हो सकता है फिल्म का ऐलान

Tags

Advertisement