बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर काफी शानदार है, जिसमें इमोशन्स, लव , स्ट्रगल और ड्रामा सब कुछ दर्शकों को देखने को मिल रहा हैं. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते भी दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले सुपर 30 के कई पोस्टर भी जारी किए गए थे. बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 12 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर बेहद दमदार और इमोशन्स से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर में की शुरुआत एक बेहद दमदार डायलॉग के साथ होती है. फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद नाम के मैथ्स टीचर की भूमिका निभा रहे हैं. जो किसी बड़े इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाते हैं और वहां बहुत अच्छे से बच्चों को पढ़ाते भी हैं, जिससे उस इंस्टीट्यूट के मालिक को काफी फायदा होने लगता है और उसके मन में लालच आ जाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है ऋतिक इस बड़े घर के अमिर बच्चों को पढ़ाने की बजाय गरीब और मजबूर बच्चों को फ्री में शिक्षा देना शुरू कर देते हैं. जहां से शुरू होती है उनके संघर्ष की कहानी.
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले सुपर 30 के कई लुक पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें ऋतिक रोशन अपने स्टूडेंट्स के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन एक बेहद दमदार पंच लाइन भी बोलते दिख रहे हैं कि – अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…