बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऋतिक रोशन की अगली फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जा रहा है. ऋतिक इस सॉन्ग में एक टीचर के रुप में नजर आ रहे हैं जो अपने स्टूडेंट को चीटिंग कराके पास कराते हैं, क्योंकि सभी बच्चों को पढ़ने के लिए पूरे संसाधन नहीं दिए जाते हैं. ऋतिक का स्पेशल मेकअप उनके किरदार के अनुसार किया गया है. इनको काफी पंसद भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारें इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद उनके फैन्स उनको और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं.
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते हुए आपको नजर आएंंगे. इस ट्रेलर के रिलीज से पहले इसके कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन ने एक डायलॉग पंसद किया जा जा रहा है. इसमें वह बोलते हैं कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा. यही से इस फिल्म की असली कहानी शुरु होती है.
उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा व्यवस्था पर बनी ये फिल्म हमारी शिक्षा व्यवस्था में थोड़ा सुधार लाने की लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. यही नहीं ये भी अंदजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद भारतीय सरकार की नजरें गरीब बच्चों पर भी पड़े जो किसी कारणवंश अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं. इससे पहले भी शिक्षा पर एक फिल्म बनी है जिसका नाम पाठशाला है. इस फिल्म में शाहिद कपूर नजर आए थे. देखना होगा की सुपर 30 शाहिद की फिल्म से कितना हिट हो पाती है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…