Hrithik Roshan Movie Super 30 Screening: ऋतिक रोशन कि सुपर 30 की स्क्रीनिंग बीते दिन मुंबई में रखी गई थी. इस दौरान दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे. ये फिल्म कल यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सभी फिल्मी सितारों ने इस फिल्म की तारीफ की है. अब देखना होगा कि आम जनता को ये फिल्म कितनी पसंद आती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इस शुक्रवार यानी 12 जुलाई को ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने वाली है. इस मौके पर बीते दिने मुंबई में उनकी फिल्म सुपर 30 स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान दिश पाटानी, जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन समेत कई फिल्मी सितारें पहुंचे. इन सभी फिल्मी सितारों की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. सभी इस दौरान सभी फिल्मी स्टार्स सुंदर लग रहे थे.
सुपर 30 की कहानी सच्ची घटना पर प्रेरित है. यह फिल्म पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में रितिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. जिसे दर्शकों को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में रितिक गरीब बच्चों को उनके हक दिलाते हुए नजर आएंगे. सुपर 30 को 26 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट 12 जुलाई रखा गया. दरअसल 26 जुलाई को कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज होनी है इसलिए इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया.
https://www.instagram.com/p/Bzvlnetnm9S/
https://www.instagram.com/p/BzvoePuHeYp/
https://www.instagram.com/p/BzwuK68HTBU/
सुपर 30 का डायेरक्शन विकास बहल कर रहे हैं. जो पिछले दिनों मीटू के आरोप में भी फंस चुके हैं. वही इस फिल्म का म्यूजिक अजय अतुल ने दिया है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म बॉक्स बॉक्स पर कितना असर डाल पाती है.