ऋतिक रोशन और संजय लीला भंसाली एक बार फिर से अगली फिल्म के लिए साथ काम करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन काफी सालों बाद संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में साथ करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले ऋतिक रोशन और संजय लीला भंसाली की जोड़ी 'गुजारिश' फिल्म के लिए साथ दिखी थी, बता दें कि ऋतिक रोशन के पास इन दिनों एक के बाद एक कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. फिलहाल ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के ‘माचो मैन’ ऋतिक रोशन की झोली इस समय फिल्मों से भरी हुई है, ऋतिक रोशन एक के बाद एक कर 4 फिल्में कतार में खड़ी है, पहली तो ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 है, दूसरी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक रोशन नज़र आएंगे, और तीसरी है होम प्रोडक्शन फिल्म कृष 4 . इसके अलावा चौथी फिल्म है राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म ब्लैक टाइगर. इस बीच खबर आ रही है कि ऋतिक एक बार फिर से संजय लीला भंसाली की के साथ एक नई पीरियड फिल्म में काम कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली ‘पद्मावत’ की सुपरहिट होने के बाद एक और ऐतिहासिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. अपने इस अगले प्रोजेक्ट के लिए भंसाली अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ जुड़ सकते हैं. खबरें यरह भी हैं कि अपने इस अगले प्रोजेक्ट के लिए भंसाली ने ऋतिक रोशन से 2 घंटे की मुलाकात भी की है. संजय लीला भंसाली और ऋतिक रोशन की इस अगली फिल्म का नाम प्रिंस बताया जा रहा है. ऋतिक रोशन और संजय लीला भंसाली इससे पहले ‘गुजारिश’ फिल्म के लिए साथ नजर आए थे.
फिलहाल ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, जो कि अगले साल यानि 25 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. इसके बाद ऋतिक कृष 4 में बिजी हो जाएंगे. खबर यह भी आ रही है. ऋतिक रोशन बैग-बैग के सीक्वल में भी नजर आएंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है ऋतिक रोशन का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है.
फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में सलमान खान की जगह होगी अर्जुन कपूर की एंट्री !
बाहुबली में शानदार एक्टिंग के लिए तमन्ना भाटिया को मिलेगा दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड