बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेता 12 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म सुपर 30 के लीड रोल में दिखने वाले हैं. दो दिन पहले ही सुपर 30 का ट्रेलर आया जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य किरदार आनंद कुमार की भूमिका में पूरी तरह ढलते हुए दिखाई दिए हैं. ऋतिक इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मोहित करने वाले हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन इसी साल यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद बन रही फिल्म में जबरदस्त अवतार में नजर आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन को सिद्धार्थ आनंद की इस अपकमिंग फिल्म में 48 करोड़ रुपये की फीस मिलने वाली है. इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी काम करने वाले हैं. यह एक एक्शन ड्रामा पर आधारित फिल्म है. अभी तक इस फिल्म का टाइटल का एलान नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम फाइटर्स होगा.
ऋतिक रोशन के भारत समेत अन्य देशों में लाखों फैंस हैं, इससे उन्हें सुपरस्टार कहने में कोई संकोच नहीं होगा. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के बाद ऋतिक रोशन ही ऐसे एक्टर हैं जिनकी फीस ज्यादा है. ऋतिक रोशन अपनी फिल्म की फीस ज्यादा मांगते हैं और साथ ही निर्माताओं को फिल्म से अच्छा मुनाफा कमाने का वादा भी करते हैं. यही कारण है कि ऋतिक रोशन की फिल्म के राइट्स भी महंगे बिकते हैं और एक्टर को अच्छी फीस देने के बाद भी अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. यदि वे सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म को साइन करते हैं तो उन्हें इसमें काम करने के लिए अच्छी खासी राशि मिल सकती है. दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ भी फीस के मामले में कई बड़े अभिनेताओं से पीछे नहीं हैं.
ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर जनवरी 2017 में आई काबिल में दिखे थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. काबिल का बजट 35 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि इसके बाद अभी तक ऋतिक रोशन की कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन उनका जलवा फिर भी कायम है. अब दो साल बाद ऋतिक सुपर 30 में नजर आने वाले हैं. निर्माताओं को आशा है कि यह फिल्म सुपर हिट जाने वाली है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…