Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hritik Roshan lagawelu tu jab lipstick Dance Video: भोजपुरी गाने तू लगावेलू जब लिपिस्टिक पर ऋतिक रोशन का सुपर 30 फिल्म के छात्रों के साथ धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Hritik Roshan lagawelu tu jab lipstick Dance Video: भोजपुरी गाने तू लगावेलू जब लिपिस्टिक पर ऋतिक रोशन का सुपर 30 फिल्म के छात्रों के साथ धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Hritik Roshan lagawelu tu jab lipstick Dance Video: सुपर 30 स्टारर ऋतिक रोशन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋतिक अपने ऑनस्क्रीन छात्रों के साथ भोजपुरी गाने लगावेलु तू जब लिपिस्टिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Hritik Roshan lagawelu tu jab lipstick Dance Video
  • July 1, 2019 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 जल्द ही सोशल मीडिया पर दस्तक देने वाली है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋतिक का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन भोजपुरी गाने लगावेलु जब लिपिस्टिक, हिलेला सारा डिस्टि्रक्ट गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ऋतिक का यह वीडियो उनकी फिल्म सुपर 30 के शूटिंग सेट का है. जहां ऋतिक अपने ऑनस्क्रीन स्टीडेंट्स के साथ इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं साथ मौजूद टीम मेंबर्स भी उनके साथ डांस कर रही है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा “टीम का एक अलग साइड. मुझे अपने यंग को-स्टार्स के साथ काम करके बहुत मजा आया. ये सब अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं और इनमें से ज्यादातर ने पहली बार कैमरा फेस किया है.” वीडियो में ऋतिक के लुक की बात करें तो वे बेहद कूल लग रहे हैं. वीडियो में ऋतिक कट-स्लीव्स टी-शर्ट के साथ एक कैप पहने हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BzX6XjoHmgS/

फिल्म सुपर 30 की बात करें तो यह फिल्म पटने के सुपर 30 कोचिॆंग के संस्थापक आनंद कुमार की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. सुपर 30 में ऋतिक रोशन के लुक को लोग खूब पसंद कर रहे है, इतना ही नहीं बल्कि वो जिस तरह से भोजपुरी भाषा बोल रहे हैं फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि इस फिल्म से छोटे पर्दे की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बडे परदे पर कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म का लोगों बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Zaira Wasim Social Media Reaction: इस्लाम का हवाला देकर बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली दंगल गर्ल जायरा वसीम को लेकर सोशल मडिया पर छिड़ी बहस, फिल्म इंडस्ट्री, नेता और आम लोगों में दो फाड़

Rhea Chakraborty first look from Chehre: अमिताभ बच्चन – इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से सामने आया रिया चक्रवर्ती का फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement