बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का निधन हो गया है. जे ओम ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बुधवार सुबह मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली. जे ओम प्रकाश हिन्दी सिनेमा जगत के जाने माने प्रोड्यूसर और निर्देशक थे. उन्होंने फिल्म जगत में कदम बतौर निर्देशक राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आप की कसम से की थी, जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.जे ओम प्रकाश ने कई पंजाबी फिल्में भी बनाई हैं.
फिल्ममेकर और निर्देशक जे ओम प्रकाश के निधन की जानकारी बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. अक्षय राठी ने ट्वीट कर बताया है कि महान फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने आगे शोक व्यक्त करते हुए यह भी लिखा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे.
इतना ही नहीं ऋतिक रोशन के फैन्स ने भी उनके नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि ऋतिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे और वो हमेशा उनकी बाते किया करते थे. ऋतिक रोशन अक्सर अपने इंटरव्यू के दौरान अपने नाना की तारीफ करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान नाना को अपना सुपर टीचर बताया था.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…