Hrithik Roshan Confirms Krrish 4: सुपर 30 की कामयाबी के बाद अब एक्टर ऋतिक रोशन अपनी सुपरहीरो फिल्म सीरीज कृष 4 की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच ऋतिक ने फिल्म कृष 4 को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक की कृष 4 अगले साल क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है. सुपर 30 को लेकर ऋतिक रोशन ने खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. इस बीच अब ऋतिक की मच अवेटेड फिल्म कृष 4 को लेकर भी खबर सामने आई है. खबर है कि ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 अगले साल क्रिसमस 2020 के मौके पर दस्तक देने जा रही है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि फिल्म कृष 4 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने पिछले साल ही ऋतिक के बर्थडे पर उनकी फिल्म कृष की सीक्वल कृष 4 का ऐलान किया था. एंटरटेनमेंट वेबसाइट Zoom को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कंफर्म करते हुए बताया कि उनकी सुपरहीरो वाली सीरीज कृष 4 की अगली फिल्म पर काम चल रहा है. हालांकि उन्होंने आगे यह साफ नहीं किया कि यह फिल्म कब तक पूरी होगी और ना ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कि ऋतिक रोशन कृष 4 से पहले अपनी फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं. फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में मौजूद हैं.हाल ही में फिल्म वॉर का धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया गया है. फिल्म वॉर के का टीजर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर था, जिसमें ऋतिक और टाइगर एक दूसरे के जान के पीछे हाथ धोकर पड़े नजर आए है. वॉर के टीजर में ऋतिक रोशन के कई दमदार एक्शन सीन्स भी दिखाए गए हैं.