Advertisement

Madhu-Ira के रिसेप्शन में पहुंचे Hrithik Roshan, पंजाबी लुक में दिखीं गर्लफ्रेंड सबा आजाद

मुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने मुबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन रखा था. इस बीच कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए. वहीं ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी रिसेप्शन पार्टी में एक साथ पहुंचे. मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी सात फेरे लेकर शादी के बंधन […]

Advertisement
Madhu-Ira के रिसेप्शन में पहुंचे Hrithik Roshan, पंजाबी लुक में दिखीं गर्लफ्रेंड सबा आजाद
  • June 12, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने मुबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन रखा था. इस बीच कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए. वहीं ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी रिसेप्शन पार्टी में एक साथ पहुंचे.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कल रविवार (11 जून) को मुंबई में दोनों की शानदार रिसेप्शन पार्टी भी हुई. इस बीच कई बॉलवुड सेलेब्स उनकी खुशियों में शामिल होने पहुंचे.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शानदार वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे. इस बीच कपल को कैमरे के सामने खुलकर पोज देते हुए नजर आए.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

इस शानदार पार्टी में एक्टर और सिंगर सबा आजाद ट्रेडिशनल ऑउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने लाइट पिंक कलर का काफी सिंपल सूट पहना हुआ था.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

सबा आजाद ने अपने इस ट्रडिशनल लुक के साथ हेवी गोल्डन इयररिंग्स और मांग टीका लगाया हुआ था. इतना ही नहीं सबा ने अपने बालों में सिल्वर परांदा टाई किया हुआ था, जिसको उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ पूरा किया.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार ऋतिक के ऑउटफिट की बात करें तो वे व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर के साथ फॉर्मल शूज पहने काफी हैंडसम नजर आए. इस बीच उन्होंने सबा के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई.

Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद

आपको बता दें कि लंबे वक्त से ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिश्ते की खबरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं दोनों को कभी आम दिनों में तो, कभी किसी पार्टी में अक्सर एक साथ देखा गया है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement