नई दिल्ली: 19 अगस्त 2024 को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों ने भी अपने भाई-बहनों के साथ इस खास दिन की यादें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में कपिल अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए नजर आए। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस दुनिया की सभी खूबसूरत बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।” कपिल की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
वहीं, टीवी अभिनेत्री आरती सिंह ने अपने भाई कृष्णा अभिषेक पर प्यार बरसाते हुए कुछ अनदेखी तस्वीरों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने भाई के साथ बचपन से लेकर अब तक की खूबसूरत यादें संजोई हैं। आरती ने लिखा, “सिर्फ भाई नहीं, बाप बनकर हर कर्म, फर्ज़ और प्यार निभाया है। मुझे हमेशा सर आंखों पर रखा।” आरती के इस इमोशनल पोस्ट को फैंस ने भी खूब पसंद किया।
टीवी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने भी रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के साथ चार साल बाद राखी का त्योहार मनाया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “चार साल बाद, हैप्पी रक्षाबंधन। मैं तुम्हारी रक्षा करती रहूंगी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।” वहीं जैस्मिन भसीन ने भी इस खास दिन अपने भाईयों के साथ की कुछ यादें साझा कीं, हालांकि इस साल वे अपने भाईयों से मिल नहीं पाईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम नहीं मिल पाए, लेकिन इससे हमारे रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।”
युविका चौधरी, जो जल्द ही मां बनने वाली है उन्होंने अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया, जिसका उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वहीं अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने पहाड़ियों के बीच अपने भाई को राखी बांधी और अपनी पोस्ट में इस खास पल की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद के लिए सिंगर Taylor Swift कर रही है डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…