नई दिल्ली : टीवी पर दिखाई देने वाली दुनिया वैसी ही हो ये जरूरी नहीं है. यहां तक कि रियलिटी शोज़ जिनके नाम में ही सच्चाई होती है वो भी अनचाहा मसाला और टीआरपी की रेस में दौड़ने के लिए कई ऐसी चीज़ें करते हैं जिनका रियलिटी से नाता तो दूर की बात रियलिटी से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता. आज हम आपको कुछ ऐसे फैक्ट्स यानी सच बताने जा रहे हैं जिन्हें जान कर आप शायद टीवी पर रियलिटी शो के नाम पर परोसे जा रहे प्रोग्राम देखना भी पसंद ना करें.
हमेशा पसंद आने वाले इन रियलिटी शोज के बारे में आज आप जो जानने वाले हैं ये शायद तेली वर्ल्ड की सबसे कड़वी सच्चाई के समान है. सभी शोज जिन्हें आप बेहद पसंद करते हैं उनपर कई आरोप लगे हैं. इन शोज को देखते वक़्त भले ही आप ये भूल जाएं कि इनमें दिखाई गई हर चीज़ सच्ची नहीं होती लेकिन ये सच है. एक सर्वे की मानें तो टीवी पर दिखाई देने वाले सभी प्रोग्राम्स जो रियलिटी शोज के नाम पर परोसे जाते हैं उनमें से 60 प्रतिशत से भी अधिक चीज़ें बनावटी और झूठी होती हैं. वो ऐसी कहानियां होती हैं जो दर्शकों को जोड़े रखने के लिए बनाई जाती हैं. आज हम कुछ ऐसे ही शोज का ज़िक्र करने वाले हैं जिन्हें आप शायद बेहद पसंद करते हों.
सिंगिंग रियलिटी शो के नाम पर टीवी पर आने वाला शो इंडियन आइडल उतना ही सच्चा है जितना की धरती के फ्लैट होने का दावा. नब्बे के दशक से चला आ रहा ये शो युवाओं के बीच काफी प्रचलित तो हुआ लेकिन समय आने पर इसकी सच्चाई भी छिप नहीं सकीय. इस शो पर कुछ युवाओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि शो ऑडीशन के समय अमानवीय व्यवहार और भेदभाव किया जाता है. जजेस कंटेस्टेंट के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहाते हैं. रियल टैलेंट के नाम पर मजाक बनाया जाता है. ऐसा केवल टीआरपी को अपनी ओर खींचने के लिए किया जाता है.
ये भी एक ऐसा शो जिसे लेकर युवाओं ने कई आरोप लगाएं हैं. इस शो में भी रियल टैलेंट के नाम पर वास्तविक प्रतिभाओं को दबाया जाता है. दर्शकों को खुश करने का दबाव देने और पैसा बनाने का आरोप भी इस शो पर कई बार लग चुका है. सौ बात की एक बात कहें तो शो में उसी का बोलबाला होता है जो टीआरपी को बढ़ाने का साधन होगा.
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी आरोपों के कटघरे में खड़ा है. इस शो पर प्रतियोगियों के बारे में संघर्ष की झूठी कहानियां गढ़ने के आरोप हैं. ऐसा केवल सहानुभूति पाने और शो की टीआरपी बढ़ाने के मंसूबे से किया जाता है. इतना ही नहीं शो में शामिल होने के लिए भी प्रतियोगियों को कई तरह के टैंट्रम सहने पड़ते हैं. और अगर आप शो में जीत जाते हैं तो भी आपके साथ स्कैम होगा क्योंकि प्रतियोगी इनाम में जीती रकम यानी पूरे एक करोड़ रूपए घर नहीं ले जा पाते, इसमें से सारा टैक्स काटकर लगभग 70 लाख रूपए ही उन्हें दिए जाते हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
वेस्ट मिडलैंड्स का एक होटल इस क्रिसमस सीजन को मनाने का एक अनोखा तरीका पेश…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…