September 17, 2024
  • होम
  • हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ नताशा कितनी अमीर हैं? तलाक के बाद घर कैसे चलेगा?

हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ नताशा कितनी अमीर हैं? तलाक के बाद घर कैसे चलेगा?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 19, 2024, 9:02 am IST

नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच लंबे टाइम से अनबन की खबरें आ रही थीं. दोनों के तलाक की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैल रही थीं लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि वे दोनों सहमति से अलग हो रहे हैं लेकिन बच्चे की परवरिश वे मिलकर करेंगे. इससे पहले नताशा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने होमटाउन सर्बिया पहुंची थीं और बेटे को भी साथ ले गई.

नताशा कौन है?

4 मार्च 1992 को सर्बिया में जन्मी नताशा ने 17 साल की उम्र में डांस सीखा और तभी से मॉडलिंग शुरू कर दी. नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ (2013) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद नताशा साल 2014 में ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आईं और वह ‘नच बलिए 9’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. साल 2018 में नताशा बादशाह के सुपरहिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में भी बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। इसके बाद नताशा ने ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. नताशा ने भारत में रहकर काफी काम किया है लेकिन अब वह सर्बिया चली गई हैं. फिलहाल नताशा वहीं रहेंगी और अपने बेटे अगस्त्य का पालन-पोषण करेंगी.

नताशा की कुल संपत्ति कितनी है?

नताशा स्टेनकोविक की लाइफस्टाइल से आप सोशल मीडिया के जरिए वाकिफ होंगे. नताशा न सिर्फ भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी हैं बल्कि एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपये है और नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ उससे कई गुना कम है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है जो हार्दिक से काफी कम थी. नताशा के खर्चों की बात करें तो वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर भी कमाई करती हैं।

Also read…

Today Top News: CM विष्णु देव ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए 4 STF जवानों से मुलाकात की, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन