MUMBAI Amitabh Bachchan KBC Fees:अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. हर साल फैंस को इस शो का इंतजार रहता है.आम लोग अपने ज्ञान के दम पर इस शो में पैसा जीतने आते हैं. अब तक कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही सीजन 16 शुरू होने वाला है. सीजन 16 का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका हैं. इस नए सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं .बता दें कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में आया था .आइए जानते है कि 15 सीजन में अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति की फीस में कितना फर्क आया है .
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन के साथ ही शुरुआत की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन को पहले सीजन के लिए पर एपिसोड 25 लाख रुपये मिले थे. पहले सीजन में कई बड़े सितारे शो में आए थे .जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, सचिन तेंदुलकर शामिल थे. वहीं दूसरे और चौथे सीजन को भी बिग बी ने होस्ट किया था. जिसकी फीस के बारे में खुलासा नहीं हुआ. तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
अमिताभ बच्चन ने सीजन पांच में शानदार वापसी की . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ सीजन पांच के हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये फीस लेते थे. ये सीजन 2011 में आया था. इस सीजन में भी कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. सीजन 6 के लिए वह हर एपिसोड में 1.5 करोड़ और सातवें सीजन के लिए 2 करोड़ फीस लेते थे .
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 8 को दर्शको ने काफी पंसद किया था. सीजन 8 के लिए अमिताभ बच्चन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. इस सीजन में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे स्पेशल गेस्ट बनकर शो में आए थे. वहीं सीजन 9 के लिए अमिताभ हर एपिसोड में 2.6 करोड़ रूपए फीस लेते थे . इस सीजन में बिग बी ने अपनी फीस बढ़ा दी.
साल 2018 में कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 10 आया था. इस सीजन में पर एपिसोड के लिए बिग बी 3 करोड़ रुपये फीस लेते थे . हर सीजन में बहुत सारे एपिसोड आते हैं. जिसका मतलब बिग बी इससे अच्छी खासी कमाई करते हैं.
अमिताभ बच्चन की सीजन 11, 12 और 13 में सेम फीस रही है. वह हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ चार्ज करते थे. ये सीजन भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे .
अमिताभ बच्चन ने 14वें सीजन के लिए बहुत तगड़ी फीस ली थी. वह पर एपिसोड के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 काफी हिट रहा था. इस सीजन के लिए उन्होंने हर एपिसोड के लिए 4-5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. केबीसी के हर सीजन में कुछ न कुछ बदलाव होता हैं हर सीजन को फैंस काफी पंसद करते है . अब जल्द ही सीजन 16 आ रहा है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन के लिए बिग बी कितनी फीस लेने वाले हैं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े :बहुत ही ऊंची टोन में बात करती…. शादी के बाद आलिया-रणबीर एक-दूसरे की भावनाओं के साथ कर रहे एडजस्ट