मुंबई: फिल्मों में सबसे बड़ा दांव मुख्य अभिनेता पर ही लगा होता है. बता दें कि फिल्म की कहानी और निर्देशक कैसा है कई बार लीड स्टार के शानदार होने से इन बातों का भी खास असर नहीं पड़ता है और कई फिल्में ऐसी रही हैं जो कमजोर कहानी और डायरेक्शन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने में सफल रही है. इसकी एक बड़ी कारण फिल्म की सॉलिड स्टार कास्ट का भी होना था, मगर कई बार पासा उल्टा भी पड़ जाता है और बड़े-बड़े नाम होने के बाद भी फिल्में असफल होती दिखी हैं. बता दें कि जिसके बाद हार का सारा श्रेय भी लीड स्टार के सिर पर मंढते देखा गया है. हालांकि हम उन फिल्मी सितारों की बात कर रहे हैं. जिन्होंने फिल्में पिटते ही अपनी फीस का बड़ा हिस्सा मेकर्स को वापस लौटा दिया था. तो आइए जानते है, उन सितारों के बारे में….
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक रणबीर ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में 50 फीसदी की कटौती की है. बता दें कि रणबीर ने इस फिल्म के लिए 65 से 70 करोड़ रुपए फीस ली है.
फ़िल्मी दुनिया के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी पिछली फिल्म ओएमजी 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में चल रहे हैं. साथ ही अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए हेरा-फेरी के सीक्वल के लिए अपनी फीस में भी कटौती की है.
इसके अलावा भी ऐसे बहुत से एक्टर्स है जिन्होंने अपनी फीस की रकम घटा दी या फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस की आधी रकम लौटा दी, जैसे- टाइगर श्रॉफ, सलमान खान.
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…