Advertisement

कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म Yudhra, क्या दर्शकों का जीत पाएगी दिल

नई दिल्ली: सिद्धांत चतुर्वेदी की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सिद्धांत के साथ मालविका मोहनन और राघव जुयाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘युध्रा’ को रवि उदयवार ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का निर्देशन कर चुके […]

Advertisement
कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म Yudhra, क्या दर्शकों का जीत पाएगी दिल
  • September 20, 2024 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सिद्धांत चतुर्वेदी की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सिद्धांत के साथ मालविका मोहनन और राघव जुयाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘युध्रा’ को रवि उदयवार ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन और ड्रामा से देखने को मिलेगा।

युध्रा की कहानी

फिल्म की कहानी युध्रा यानी सिद्धांत चतुर्वेदी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके माता-पिता की हत्या एक ड्रग लॉर्ड फिरोज यानी राघव जुयाल द्वारा कराई जाती है। युध्रा को उसके पिता के दोस्त रहमान यानी राम कपूर द्वारा ट्रेन किया जाता है, ताकि वह अपने माता-पिता की मौत का बदला ले सके। उसे एक अंडरकवर मिशन पर भेजा जाता है, जहां उसे ड्रग माफिया का पर्दाफाश करना होता है। इस दौरान युध्रा को न केवल दुश्मनों से लड़ना पड़ता है, बल्कि अपने भीतर के गुस्से से भी जूझना पड़ता है।

सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग

सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा के किरदार को दमदार तरीके से निभाया है। उनका एक्शन अवतार दर्शकों को काफी हैरान कर देता करता है और फिल्म में उनकी उपस्थिति काफी दमदार है। वहीं मालविका मोहनन ने निखत के रूप में अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। इसके अलावा राघव जुयाल जो ‘किल’ में भी खलनायक की भूमिका में थे, एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हैं और अपनी नेगेटिव भूमिका में सबको चौका देते हैं। सहायक कलाकारों में गजराज राव और राम कपूर ने भी अपने अभिनय से फिल्म में जान डाली है।

फिल्म का निर्देशन

रवि उदयवार ने फिल्म को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन फर्स्ट हाफ में कहानी थोड़ा स्लो लगती है। हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ काफी एक्ससिटिंग है, जहां एक्शन और ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और मजबूत बनती हैं। खासकर एक्शन सीन और डांस मूव्स को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है।

कुल मिलाकर

‘युध्रा’ एक्शन लवर्स के लिए एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। सिद्धांत का प्रदर्शन और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस इसे देखने लायक बनाते हैं। हालांकि कहानी में कुछ खामियां हैं, लेकिन रवि उदयवार के निर्देशन और कलाकारों के अभिनय ने इसे संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें: सिंगर दिलजीत दोसांझ के इंडिया टूर को लेकर बोले गुरदास मान, बहुत महंगे टिकट…

Advertisement