अक्षय कुमार के लिए रक्षाबंधन का हिट होना क्यों है जरूरी? फ्लॉप हुई तो डूब जाएंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म से अक्षय कुमार के फैंस और उन्हें खुद भी बहुत उम्मीदें हैं. इस साल अक्षय कुमार की यह तीसरी फिल्म होगी उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने में बिलकुल नाकामयाब रहीं. इसी को लेकर अक्षय की इस फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीदें है कि ये निराश नहीं करेगी. लेकिन सवाल ये भी है कि अगर अक्षय कुमार की इस साल तीसरी फिल्म भी फ्लॉप हो जाती है तो उनके करियर पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

वैसे तो अक्षय कुमार फैमिली मूवीज़ को लेकर कभी बॉक्स ऑफिस पर फेल नहीं हुए हैं अब चाहे बात हो हेरा फेरी की या फिर पैडमैन जैसी फिल्मों की उनकी हर पारिवारिक फिल्म ना सिर्फ पसंद की जाती है बल्कि खूब सराही भी जाती है. लेकिन कहा जाता है कि अगर समय खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. ऐसा अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन के साथ भी हो सकता है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इस समय अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होने है. इसके अलावा फिल्म को 4000 स्क्रीन्स मिल रही हैं लेकिन LSC के पास अभी भी 5000 स्क्रीन्स हैं. ऐसे में अक्षय को गुड लक कहना ही बेहतर होगा.

फ्लॉप होंगे खिलाड़ी?

इस साल अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद ये इस साल उनकी तीसरी फिल्म है हालाँकि आगे कतार में अक्षय की राम सेतु भी इसी साल रिलीज़ होगी जिसको लेकर भी अक्षय के फैंस उनसे उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें, अक्षय कुमार अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं जिनका स्टारडम इस समय खतरे में है. बीते कुछ समय से खान्स और कुमार्स दोनों की ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं और दोनों का ही हिंदी सिनेमा में काफी नाम है. अगर बैक टू बैक दो फ्लॉप्स के बाद अक्षय कुमार एक हिट देते हैं तो उनका ये स्टारडम बच सकता है लेकिन अगर उनकी फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाती है तो अक्षय कुमार के फ्लॉप होने में देरी नहीं है.

फ्लॉप हुए तो होगा ये

बता दें, अगर अक्षय कुमार की दोनों फिल्में फ्लॉप साबित होती हैं तो उनका स्टारडम तो जाएगा ही साथ ही उन्हें कई ब्रांड से हाथ भी धोना पड़ सकता है. उन्हें कई फिल्मों से निकाला भी जा सकता है. साथ ही कई फिल्मों के रीमेक भी उनके बिना करने पड़ सकते हैं. फ्लॉप होने की बात करें तो ये सिलसिला बीते साल ओटीटी पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म लक्ष्मी और दूसरी फिल्म बेल बॉटम से ही शुरू हो हुआ था जो एक एवरेज हिट मानी जा रही थी लेकिन एक सच ये भी है कि दर्शकों ने उन्हें भाव देना कम कर दिया. अब देखना ये है कि क्या अक्षय फिर वापसी कर पाएंगे?

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

akshay kumarakshay kumar flop filmsAkshay Kumar flop moviesakshay kumar moviesbachchan paandeybachchan paandey box officebachchan paandey box office collectionbachchan paandey box office recordsBell BottomBell Bottom box officeBell Bottom box office collectionbox office recordsHow flop of Akshay's film rakshabandhan would harm his career?LaxmiiLaxmii box officeLaxmii box office collectionLaxmii box office recordsrakshabadhan box officerakshabandhan first day businessrakshabandhan first day collectionrakshabandhan movieRam SetuSAMRAT PRITHVIRAJSamrat Prithviraj box officesamrat prithviraj box office collectionsamrat prithviraj box office recordsSooryavanshiSooryavanshi box officeSooryavanshi box office collectionSooryavanshi box office recordswhat will happened if Rakshabandhan went flop
विज्ञापन