मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर हाल ही में पंचायत सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. वेब सीरीज में कई एक्टर्स ने शानदार काम किए हैं. पंचायत में बनराकस का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आइए आज बनराकस का किरदार निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार के बारे में जानते हैं. […]
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर हाल ही में पंचायत सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. वेब सीरीज में कई एक्टर्स ने शानदार काम किए हैं. पंचायत में बनराकस का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आइए आज बनराकस का किरदार निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार के बारे में जानते हैं. कैसे दुर्गेश कुमार ने बिहार से निकलकर बॉलीवुड में पहचान बनाई है.
दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा के निवासी हैं. दुर्गेश ने हाईवे, बहन होगी तेरी, संजू और धड़क जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन असल में उन्हें पहचान पंचायत में उनके निभाए गए भूषण के किरदार मिली है. दरभंगा जैसी छोटी जगह से निकलकर एक्टर बनना आसान नहीं होता. जोश टॉक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में कुछ चीजें उजागर की हैं.
दुर्गेश कुमार ने कहा कि हम दरभंगा जैसी जगह से आते हैं, जहां कोई रहकर एक्टर बनने के बारे में सोच भी नहीं सकता है. मैं प्रतिदिन मनोज बाजपेयी की फोटो अखबारों में देखा करता था, जिसे देखकर लगता था कि बिहारी लोग एक्टर बन सकते हैं. जब कोई बिहार में यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेता तो, मेरे भाई-बहन मुझे उसके बारे में बता-बताकर यूपीएससी के लिए मोटिवेट करते थे. एक दिन मेरे भाई ने मुझे थिएटर में दाखिले के लिए कहा. मैंने भी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए थिएटर जॉइन कर लिया. मुझे थिएटर में मजा आनें लगा. इसके बाद मैं 12वीं पास कर भाई के साथ दिल्ली चला गया. दिल्ली में गुजारे के लिए नोएडा के स्कूल में शिक्षक की नौकरी भी की लेकिन साथ ही एनएसडी से ट्रेनिंग भी लेता रहा.
दुर्गेश बताते हैं कि दिल्ली में थिएटर करनें के बाद ने मुंबई आ गए. उन्हें किसी तरह इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में काम मिला. इसके बाद फ्रीकी अली और सुल्तान में छोटा रोल मिला पर फिर भी जरूरतें पूरी नहीं हो रही थीं. मुंबई में रूकनें के लिए उन्हें सॉफ्ट पॉर्न में भी काम करना पड़ा था. दुर्गेश बताते हैं कि, रोल चाहे जैसा भी हो लेकिन उसे शिद्दत से मैंने किया, उस वक्त निर्माता जो पैसा फिल्म में लगाते मैं उनकी लागत निकाल के दे देता था. इसी आत्मविश्वास के चलते उन्होंने बालाजी की सीरीज वर्जिन भास्कर में काम किया.
दुर्गेश ने बताया कि, साल 2013 से साल 2022 तक मैं किसी भी ऑडिशन को क्लीयर नहीं कर पा रहा था. कास्टिंग डायरेक्टर को अंदाजा लग जाता था कि मेरे अंदर हुनर है लेकिन मैं ऑडिशन में ही फेल हो जाता था. जिस कारण मैं प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर्स का भरोसा नहीं जीत पा रहा था. लॉकडाउन मेरे करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.एक दिन दुर्गेश को नवनत रांगा ने कॉल किया और एक सीन करने के बारे में उनसे बात हुई, मैं सीन करने के लिए राजी हो गया. फिर कुछ समय बाद नवनीत रांगा ने ही मुझे पंचायत के पहले सीजन में एक सीन दिया. जो (ये क्या लिखवा रहे हैं सचिव जी, ये सब क्या है..) ये वाला सीन मेरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बस फिर क्या था, आज सभी जगह वो बनराकस बनकर सभी के दिलों में राज कर रहे हैं.