मुंबई: नवरात्रि हो और उसमें फाल्गुनी पाठक अपनी आवाज से समां ना बाधें ये कैसे मुमकिन हो सकता है. बता दें कि मुंबई में मशहूर डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ के लिए पास खरीदने के नाम पर 156 युवकों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने पर मुंबई की एमएचबी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि जांच शुरू कर दी है और एमएसबी पुलिस ने आरोपी विशाल शाह और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 34 के द्वारा मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की खोज में जुट गई है. बता दें कि मुंबई के बोरीवली इलाके में गरबा नाइट का आयोजन किया गया था.
बता दें कि पास को सस्ते में दिलाने का लालच देखर आरोपियों ने लोगों का फायदा उठाया है और उनसे ठगी की घटना को करार दिया है. बता दें कि मुंबई के कांदिवली इलाके में रहने वाले एक युवक को पता चला कि, बोरीवली में फाल्गुनी पाठक के कार्यक्रम का अधिकारिक विक्रेता होने का दावा करने वााल विशाल शाह सस्ते कीमत पर पास दे रहा है और शिकायतकर्ता को पता चला कि 4500 रुपये के बजाय शाह 3300 रुपये में ही पास दे रहा है. तो इसके बाद पीड़ित युवक और उसके दोस्त पास खरीदने के लिए तैयार हुआ और अन्य दोस्तों से भी पूछा. फिर इसके बाद शिकायतकर्ता समेत कुल 156 लोग पास खरीदने को तैयार हो गए.
बता दें कि मुंबई की एमएचबी पुलिस ने फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ के लिए पास खरीदने की कोशिश कर रहे है. दरअसल 156 लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि ठगों के पास से एक कार 91 हजार नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. बता दें कि मुंबई जोन 11 के डीसीपी अजय बंसल ने कहा कि ‘हमें 12 अक्तूबर को ये एक शिकायत मिली है. गरबा नाइट के लिए पास के नाम पर करीब 160 लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी की गई थी. बता दें कि मामले में हमनें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
The Marvels: ‘द मार्वल्स’ में होगी ‘थॉर’ की वापसी, इस दिवाली पर्दे पर होगी एवेंजर की एंट्री
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…