मुंबई: बीते गुरुवार को अजय देवगन की फिल्म भोला और साउथ सिनेमा की फिल्म दसरा रिलीज़ हुई। एक तरफ हिंदी सिनेमा के सुपरहिट एक्टर अजय देवगन हैं और दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार नानी हैं। दोनों फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भोला और दसरा दोनों एक दूसरे को भारी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कौन-सी फिल्म कमाई के मामले में आगे हैं।
अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज यानी रविवार को मशहूर ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी साझा की। तरण के मुताबिक अजय देवगन की भोला ने रिलीज़ के तीसरे दिन 12.10 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। इस तरह से अजय देवगन की फिल्म का कुल कलेक्शन 30.70 करोड़ हो गया है। हालांकि रविवार को फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है।
रिलीज के दूसरे दिन बेशक साउथ के दिग्गज कलाकार नानी की फिल्म ‘दसरा’ का कलेक्शन ख़ास अच्छा न रहा हो। लेकिन शनिवार को ‘दसरा’ के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। खबरों की मानें तो नानी स्टारर ‘दसरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 12.1 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। ऐसे में अब फिल्म का कलेक्शन 45.05 करोड़ हो गया है। वहीं कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म ने नानी की फिल्म से ज्यादा का कलेक्शन किया।
अच्छी बात यह है कि गुरुवार को ‘दसरा’ सिनेमघर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने दो दिन में ही 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।इस फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश, शाइन टॉम चाको, समुतिरकानी और साई कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है।
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके साथ तबु नजर आईं थी। वहीं उनकी फिल्म भोला रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से उनके अपोजिट पुलिस की वर्दी में तबु नजर आई है। इसके अलावा अजय देवगन अपनी अपकमिंग मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ऐलान किया था।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…