Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Housefull 4: जॉनी लीवर और उनकी बेटी जैमी लीवर की एंट्री के बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 4 में होगा कॉमेडी का डबल धमाल

Housefull 4: जॉनी लीवर और उनकी बेटी जैमी लीवर की एंट्री के बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 4 में होगा कॉमेडी का डबल धमाल

Housefull 4: सितारों से भरी फिल्म हाउसफुल 4 में अब कॉमेडी का डबल डोज देने के लिए जॉनी लीवर के संग उनकी बेटी जैमी लीवर भी दिखाई देंगी. साजिद नाडियाडवाला की मेगा बजट फिल्म हाउसफुल 4 में पहले ही सितारों का जमघट है, फिल्म में अक्षय कुमार ,रितेश देशमुख, बॉबी देयोल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा पहले से ही हैं.

Advertisement
Housefull 4
  • February 28, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सितारों से भरी फिल्म हाउसफुल 4 में अब कॉमेडी का डबल डोज देने के लिए जॉनी लीवर के संग उनकी बेटी जैमी लीवर भी दिखाई देंगी. साजिद नाडियाडवाला की मेगा बजट फिल्म हाउसफुल 4 में पहले ही सितारों का जमघट है, फिल्म में अक्षय कुमार ,रितेश देशमुख, बॉबी देयोल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा पहले से ही थे अब फिल्म में दो और नए नाम जुड़ गए हैं वो भी कॉमेडी किंग जॉनी लीवर और उनकी बेटी जैमी लीवर के. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अब कॉमेडी का लेवल क्या होगा. हाउसफुल सीरिज की 3 फिल्में पहले ही बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी है और अब हाउसफुल के मेकर्स एक और डोज देने की तैयारियों में जुटे हैं.

फिल्म में जैमी लीवर अपने पिता के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी. फिल्म हाउसफुल की कहानी दो एरा की है जिसमें जॉनी लीवर और जैमी लीवर सही वक्त पर कॉमेडी का सही डोज देतीं नजर आने वाली हैं. फिल्म के बाहुबली एरा में बड़े- बड़े महलों में फिल्म को फिल्माया जाना है जिसको लेकर फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला खासा ध्यान दे रहें हैं. फिल्म में इस भाग के लिए सभी किरदारों के गेटअप को लेकर भी खासा ध्यान दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=xTUlyinzaX8

हाउसफुल के चौथे इंस्टॉलमेंट को 3D में भी रिलीज करने की बात चल रही है. फिल्म को मुंबई, लंदन और राजस्थान में में शूट किया जा रहा है. इस बार फिल्म की कहानी पुन्रजन्म पर आधारित है. फिल्म साल 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Housefull 4: हाउसफुल 4 के सेट से आई कृति सेनन, पूजा हेगड़े, वर्धा खान और कृति खरबंदा की नई फोटो, कातिल मुस्कान से चुराया फैंस का दिल

Akshay Kumar Housefull 4 Bald Look Leked: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के गंजे लुक का फोटो लीक, क्या ऐतिहासिक योद्धा का है किरदार !

https://www.instagram.com/p/BtDMTphhLVQ/

https://www.instagram.com/p/BuVfSK3hhe2/

https://www.instagram.com/p/BsZplZ-Blcn/

Tags

Advertisement