Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंडल की रोशनी में कृति सेनन का दिखा ऐसा अंदाज, फोटो शेयर कर कही ये बात

कैंडल की रोशनी में कृति सेनन का दिखा ऐसा अंदाज, फोटो शेयर कर कही ये बात

हाउसफुल 4 एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. फोटो में कृति सेनन कैडल के सामने टैबल पर काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. कृति सेनन के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो के साथ कृति ने एक खूबसूरत मैसेज दिया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
  • September 29, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाउसफुल 4 की एक्ट्रेल कृति सेनन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में कृति सेनन कैंडल की रौशनी में खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में ब्लू-व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. कृति टेबल के उपर हाथ रखें कैंडल के साथ पोज दे रही हैं. कृति के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में कृति काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. हाथ में गिलास लिए किसी सोच म नजर आ रही कृति के फोटो की फैंस जमकर तारिफ कर रहे हैं.

बता दें कि, कृति ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘I don’t need you to light up my world, just sit with me in the Clicked by the amazing @farahkhankunder’ फोटो शेयर हुए कृति ने कैप्शन में लिखा है. मुझे रौशनी की जरुरत नहीं अपनी दुनिया में, आप मेरे साथ अंधेर में बैठ सकती हो. कृति ने फोटो क्रेडिट फराह खान को दिया है. 

बता दें कि, इस समय कृति सेनन राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल की शूटिंग में बिजी हैं. हाउसफुल 4 में कृति सेनन के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देखमुख, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और बोमन इरानी नजर आने वाले हैं. हाउसफुल की पिछली 3 सीरिज हिट रही है जिसके बाद इस फिल्म की चौखी सीरिज बनाने का फैसला किया है. साजिद नाडियावाला की फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा कृति सेनन जल्द कार्तिक आर्यन के साथ लुका छिपी फिल्म में भी नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BoRfrogBIZs/?taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/BoPSs3KhJeH/?taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/?taken-by=farahkhankunder

https://www.instagram.com/p/BntaUWVhVQr/?taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/Bm3gyshhXxD/?taken-by=kritisanon

https://www.instagram.com/p/BkkXQQBhwtu/?taken-by=kritisanon

लुका छिपी की शूटिंग खत्म होने के बाद टीम के साथ पार्टी करते नजर आए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

Kriti Sanon Photo: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी करने से पहले कृति सेनन ने कुछ इस तरह से छुपाया मुंह

Tags

Advertisement