Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार ने Neck Exercise वीडियो शेयर कर बताया अपनी सेहत का राज

फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार ने Neck Exercise वीडियो शेयर कर बताया अपनी सेहत का राज

फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की है. वीडियो में अक्षय कुमार नेक(गर्दन) की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के लिए गए हुए हैं.

Advertisement
  • September 30, 2018 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. अक्षय जैसलमेर में अपने हर पल का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार नेक(गर्दन) की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में अक्षय रुद्राक्ष की एक भारी माला गले में डाली है और गर्दन की मदद से उसे जोर जोर से घुमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, मैं हमेशा से ही सुबह का प्रशंसक रहा, जैसलमेर की सुबह को और भी ज्यादा खूबसूरत है. आज गर्दन की एक्सरसाइज कर रहा हूं और में हमेशा से खुले में व्यायाम करना पसंद करता हूं. क्योंकी इससे हमारा शरीर, दिमाग और मूड ठीक रहता है. इसके बारे में आपकी क्या राय है.

अक्षय के फैंस उनके इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं और उनकी फिटनेस की तारिप कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कबूतरों को दाना खिलाते नजर आ रहे थे. हाउसफुल 4 ते लिए अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल. कृति खरबंदा, कृति सेनन, रितेश देशमुख और नाना पाटेकर भी मौजूद हैं.

https://www.instagram.com/p/BoVqoQaASRm/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BoThnUOAUB4/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BoD00gAgIIb/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bmh6zkMAEFF/?hl=en&taken-by=akshaykumar

हाउसफुल 4 की शूटिंग पूरी कर अक्षय कुमार ने कुछ इस तरह से बिताए फुर्सत के पल, देखें वीडियो

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के 6वें बर्थडे पर इस क्यूट फोटो के साथ लिखा ये खूबसूरत मैसेज

https://youtu.be/-Js0tY9g5o8

Tags

Advertisement