बॉलीवुड एक्ट्रस जैकलीन फर्नांडिस की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल यह सेक्सी और खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन अपने दोस्तों के सात इटली में छुट्टिया मना रही हैं, जैकलीन ने इटली से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है सोशल मीडिया उनकी सेक्सी फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान हासिल की हैं. आज वह बॉलीवुड में एक जाना माना चेहरा है. ग्लैमरस और सेक्सी जैकलीन इन दिनों वेकेशन पर हैं. सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटो शेयर कर रही है जो कि कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उनकी सेक्सी, सुंदर फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि जैकलीन अपने दोस्तों के साथ इटली में छुट्टिया मना रही हैं. उन्होंने इटली जैसे खूबसूरत शहर से अपनी खूबसूरत और प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कुछ ही समय में उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया हैं. जैकलीन काफी हंसमुख मिजाज की एक्ट्रेस हैं. वह फिल्म के सेट पर अपने को स्टार के मस्ती करती रहती हैं.
बात करें जैकलीन की फिटनेस की तो जैकलीन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही जागरुक रहती हैं, वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी योग करते हुए फोटो विडियो शेयर करती रहती हैं. वह अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पोल डांस भी करती हैं. जैकलीन ने हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 में काम किया था. फिल्म में जैकलीन की एक्टिंग को काफी पसंद किया था.
https://www.instagram.com/p/Bmu0vgznGvl/?taken-by=jacquelinef143
https://www.instagram.com/p/Bmu0DovH3Rg/?taken-by=jacquelinef143
https://www.instagram.com/p/BmicVw9nGOk/?taken-by=jacquelinef143
https://www.instagram.com/p/BmdNTDMn-07/?taken-by=jacquelinef143
https://www.instagram.com/p/BmdOwvIHvVn/?taken-by=jacquelinef143
https://www.instagram.com/p/BmbQfXJnfCe/?taken-by=jacquelinef143
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !
निरहुआ की बाहों में आते ही दुल्हन बनीं आम्रपाली दुबे हुईं शर्म से लाल, वीडियो वायरल