OTT के रेस में हॉटस्टार सबसे आगे

नई दिल्ली : OTT की रेस में सबसे आगे हॉटस्टार बना हुआ है. नेटफ्लिक्स के द्वारा एक महिने के लिए 149 रुपए के सस्ता बेसिक प्लान लाने के बाबजूद लोगों की रुची नेटफ्लिक्स की तरफ जा नही रही है. नेटफ्लिक्स की ऐसी ब्रांड इमेज गई है की लोग परीवार के साथ देखना पसंद नही करते […]

Advertisement
OTT के रेस में हॉटस्टार सबसे आगे

Vivek Kumar Roy

  • July 12, 2023 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : OTT की रेस में सबसे आगे हॉटस्टार बना हुआ है. नेटफ्लिक्स के द्वारा एक महिने के लिए 149 रुपए के सस्ता बेसिक प्लान लाने के बाबजूद लोगों की रुची नेटफ्लिक्स की तरफ जा नही रही है. नेटफ्लिक्स की ऐसी ब्रांड इमेज गई है की लोग परीवार के साथ देखना पसंद नही करते क्योंकि नेटफ्लिक्स पर हर दूसरी वेब सीरीज और तीसरी फिल्म में सेक्स दृशयों की भरमार और समलैंगिक रिश्तों को लगातार तवज्जो देने वाला शो प्रसारित होता है.वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार आईपीएल राइट गंवाने के बाद भी देश का नंबर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बना हुआ है.

अमेरीका की एक सर्वे कंपनी एम्पीयर एनालिसिस ने साल के तिमाही में अध्ययन करके एक दिलचस्प आंकड़े जारी किए है. रीपोर्ट के मुताबिक देश में 17.70 करोड़ ओटीटी ग्राहक है. इसमें से 29 फीसदी हिस्सा डिज्नी+ हॉटस्टार के पास है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिज्नी स्टूडियोज, मार्वल स्टूडियो, लुकास फिल्म्स प्रसारित होते जिसे लोग ज्यादा पसंद करते है. आईपीएल राइट गंवाने के बाद भी देश का नंबर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बना हुआ है. एक महिने के लिए 149 रुपए का सस्ता बेसिक प्लान लाने के बाबजूद लोगो की रुची नेटफ्लिक्स की परफ जा नही रही है.

क्या कारण है दूसरे प्लेटफॉर्म में गिरावट का

नेटफ्लिक्स की ऐसी ब्रांड इमेज की गई है की लोग परीवार के साथ देखना पसंद नही करते क्योंकि नेटफ्लिक्स पर हर दूसरा वेब सीरीज और तीसरी फिल्म में सेक्स दृशयों की भरमार और समलैंगिक रिशतों को लगातार तवज्जो देने वाला शो प्रसारित होता है.

Delhi Murder: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, बिखरे मिले अंग

Advertisement